YRF Major Fashion Trends: यश चोपड़ा, वो निर्देशक जिन्होंने हमें पेड़ों से हटकर स्विट्ज़रलैंड की हंसी वादियों में रोमांस दिखाया. यश चोपड़ा वो फ़िल्ममेकर थे, जिनके साथ बड़े से बड़े एक्टर और एक्ट्रेस काम करना चाहती थीं. इनकी फ़िल्मों की शिफॉन साड़ी हो या लेदर जैकेट, स्लीवलेस ब्लाउज़ हो या शॉर्ट कुर्ती सभी फ़ैशन ट्रेंड्स बन गए. यश जी की फ़िल्मों में जो भी एक्टर या एक्ट्रेस पहनते थे उसे असल लाइफ़ में लड़के-लड़कियों ने बहुत कॉपी किया है. स्विट्ज़रलेंड की वादियों में रोमांस करने का सपना सबको यश जी ने ही दिया है.
यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फ़िल्मों के कुछ ऐसे ही फ़ैशन ट्रेंड्स (YRF Major Fashion Trends) जिनमें बर्फ़ से ढकी पहाड़ियों में शिफ़ॉन साड़ी पहने एक्ट्रेस के अलावा भी बहुत कुछ है, आइए देखते हैं कौन-कौन से हैं वो फ़ैशन ट्रेंड्स:
ये भी पढ़ें: जब मनोज वाजपेयी से बोले यश चोपड़ा- ‘मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फ़िल्में नहीं बनाता’
1. शिफ़ॉन साड़ी (चांदनी, डर और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे)
2. लेदर जैकेट (दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे)
3. ऑल-वाइट ड्रेस और साड़ी (चांदनी, सिलसिला और लम्हें)
4. बॉडीकॉन लहंगा (दिल तो पागल है)
5. कंधों पर स्वेटर (मोहब्बतें)
6. स्लीवलेस ब्लाउज़ (सिलसिला)
7. Athleisure Wear (दिल तो पागल है, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी)
8. धोती पैंट और शॉर्ट कुर्ती (बंटी और बबली)
ये भी पढ़ें: इन 20 दुर्लभ तस्वीरों के साथ बनिए बॉलीवुड के सुनहरे दौर की यादों का हिस्सा