भारतीयों को Inspire करने के ​बाद अब Spanish में बन रही है 3 Idiots, लेकिन हमारा फुंसुक वांगडू ज़्यादा स्मार्ट है

Pratyush

एक बार फिर ​बड़ी स्क्रीन पर दिखाई पड़ेंगे 3 Idiots, पर इस बार मेक्सिको के सिनेमा घरों में. साल 2009 में बॉलीवुड के साले रिकॉर्ड तोड़ने वाली फ़िल्म 3 Idiots सिर्फ़ भारत में ही नहीं, पूरी ​दुनिया में सराहना हुई. विधु विनोद चोपड़ा की इस फ़िल्म ने लोगों को अपने सपने जीने और उसी में भविष्य खोजने के लिए प्रोत्साहित किया था. फ़िल्म रिलीज़ के बाद ये पाया गया कि ये समस्या सिर्फ़ भारत की नहीं, बल्कि कई देशों की है.

ये फ़िल्म अब स्पैनिश भाषा में मेक्सिको में बन रही है. फ़िल्म का ट्रेलर आ चुका है और अगर आपको स्पैनिश भाषा नहीं आती है तब भी आप इसे समझ जाएंगे. 3 Idiots के सारे बेहतरीन सीन की झलक ‘3 Idiotas’ में देखने को मिल रहे हैं. फ़िल्म में आमिर, माधवन, शर्मन और करीना का किरदार Alfonso Dosal, Christian Vazquez, German Valdez और Martha Higareda निभा रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”