बढ़ती उम्र, झुर्रियां और ढलती ख़ूबसूरती, किसी को भी डरा देते हैं. आज हम जितने ख़ूबसूरत दिखते हैं, एक उम्र के बाद वो बदल जाता है. ये सच है कि ख़ूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है पर उम्र के साथ ख़ूबसूरती बदलती है.
मार्केट में मौजूद सैंकड़ो गोरेपन और बढ़ती उम्र को कम करने वाले क्रीम्स इस बात का सुबूत हैं कि हम बूढ़ापे को ख़ुशी से अपना नहीं पाए हैं.
लोग कहते हैं कि गुज़रते वक़्त और बढ़ती उम्र के साथ ख़ूबसूरती कम होने लगती है. पर हमारे बीच ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो ये साबित करते हैं कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है: