हाल ही में ख़बर आई थी कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वो अपनी फ़िल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग कर रहे थे. एहतियात के तौर पर इस फ़िल्म की शूटिंग में लगे सभी क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. इनमें से 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘रामसेतु’ के सेट पर मौजूद लगभग 100 जुनियर आर्टिस्ट और क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. इनमें से 45 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में इतने लोगों के इस महामारी के चपेट में आ जाने के बाद फ़िल्म की शूटिंग फ़िलहाल रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आये ये 17 बॉलीवुड सेलेब्रिटी, क्या बॉलीवुड लॉकडाउन में जाएगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल अक्षय कुमार ने ख़ुद ट्वीट कर स्वयं के कोरोना पॉज़िटिव होने की बात कही थी. उन्होंने ख़ुद को घर में ही क्वारन्टीन कर लिया है साथ ही अपने साथ रहे लोगों को कोरोना का टेस्ट करवाने की अपील की थी.