ये 5 ऐसी फ़िल्में जो बड़े स्क्रीन पर मुंह के बल गिरीं, लेकिन छोटी स्क्रीन पर मचा दिया धमाल

Jayant Pathak

बॉलीवुड की फ़िल्में हिट होगी या फ़्लॉप ये थिएटर के बाहर खड़ी भीड़ से अंदाज़ा लगाया जा सकता है. आज के माहौल में थिएटर की जगह OTT की TRP का रोल आ गया है सामने. लेकिन कुछ ऐसी भी फ़िल्में हैं जिन्हें थिएटर में लोगों ने ज़्यादा पसंद नहीं किया और बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से पिट गई. लेकिन छोटी स्क्रीन पर आते ही इन फ़िल्मों को बेइंतहां प्यार मिला.  

मेरा नाम जोकर  

बॉलीवुड में शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर स्टारर इस फ़िल्म के कई लैंड मार्क रहे हैं. ख़ास बात ये है कि बॉलीवुड की ये फ़िल्म पहली और इकलौती ऐसी फ़िल्म हैं , जिसमें 2 इंटरवल हैं. लेकिन ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से पिट गई. राज कपूर को इस फ़िल्म के फ़्लॉप होने से काफ़ी नुक़सान हुआ, लेकिन जब इस फ़िल्म के राइट्स छोटी स्क्रीन पर आए, तो लोग इस फ़िल्म के लिए दीवाने हो गए.

winkreport

रहना है तेरे दिल में 

आर. माधवन, दीया मिर्ज़ा और सैफ़ अली खान स्टारर इस फ़िल्म की स्टोरी, म्यूज़िक, एक्टिंग हर चीज़ की तारीफ़ हुई, लेकिन तब जब फ़िल्म पर फ़्लॉप होने का तमगा लग गया था. फ़िल्म ने थिएटर में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. लोगों ने माधवन के बॉलीवुड में स्टाट के साथ फ़िनिश की बात तक कर दी थी, लेकिन छोटी स्क्रीन ने फ़िल्म के प्रति लोगों का नज़रिया बदल दिया.

ये भी पढें: बॉलीवुड की वो 20 Comedy Films, जिन्हें देखकर आपकी फ़नी बोन्स ख़ुद-ब-ख़ुद खिलखिलाने लगेंगी

sacnik

सूर्यवंशम

अमिताभ बच्चन की ये फ़िल्म उनके बॉलीवुड में ढलते वक़्त की फ़िल्म थी. बुरी तरह से बॉक्स ऑफ़िस पर मुंह के बल गिरी इस फ़िल्म की स्टोरी आज हर बच्चे के ज़बान पर मिल जाती है. जिसका कारण है छोटी स्क्रीन पर इसका लगातार आना. साथ ही लोगों ने इस फ़िल्म को फ़ैमली एंटरटेनमेंट के लिए शानदार समझा. आज भी कई घरों में आपको ये फ़िल्म लगातार देखने को मिल जाएगी.

Dailymotion

रा वन 

शाहरुख खान की इस फ़िल्म को बनने में 130 करोड़ का ख़र्च आया था, लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर ये फ़िल्म मात्र 113 करोड़ ही कमा पाई थी. फ़्लॉप हुई इस फ़िल्म को जब टीवी स्क्रीन पर लाया गया, तब इस फ़िल्म के अचानक से फ़ैंस दिखने लगे, सोशल मीडिया पर भी इस फ़िल्म के कई मीम्स वायरल हुए थे.


ये भी पढ़ें: Upcoming Films In 2022: अगले साल होगा मनोरंजन का धमाका, रिलीज़ हो रही हैं ये 22 धाकड़ फ़िल्में

Bollywoodfever

विश्वरूप -2

कमल हासन को हिट फ़िल्मों की कुंजी कहा जाता है. उनके फ़ैंस फ़िल्म में उनकी एक झलक भर से दीवाने हो जाते हैं. लेकिन ये प्यार उन्हें विश्वरूप 2 में देखने को नहीं मिला. लेकिन छोटी स्क्रीन पर आई इस फ़िल्म ने धूम मचा दी. आज भी इस फ़िल्म को एक शानदार फ़िल्म और कमल हसन की एक्टिंग को बहुत सराहा गया.

hotstar

इन फ़िल्मों से पता चलता है कि दर्शकों के टेस्ट का कोई भरोसा नहीं. वो कभी भी चेंज हो सकता है और कई ऐसी भी फ़िल्में हैं, जिनकी स्टोरी में जान न होने के बावजूद दर्शकों ने उसे बहुत पसंद किया. अगर आपको भी ऐसी कोई फ़िल्म के बारे में पता है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर बताएं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल