5 मौके जब जैकी श्रॉफ़ ने बताया कि वो अपने मोटिवेशनल विचारों से हमारे दिलों में जगह बना चुके हैं

Kratika Nigam

Jackie Shroff Motivational Speaker: ज़िंदगी वो है जो सुख देकर नहीं दुख देकर समझाती है और जो समझ जाता है वो जैकी श्रॉफ़ कहलाता है. तीन बत्ती की चॉल से मुंबई के आलीशान घर का सफ़र आसान नहीं है. इस बीच जैकी श्रॉफ़ कई बार गिरे और कई बार उठे भी. उठे तो सीधे हमारे दिलों में बस गए. जैकी श्रॉफ़ बेहतरीन एक्टर तो हैं ही एक मोटीवेशनल स्पीकर भी हैं, जिन्होंने जो भी अपनी ज़िंदगी से सीखा वो दूसरों में बांटा. जैकी हमेशा लोगों की मदद करते हैं, पेड़ों को लगाने पर जो़र देते हैं. जीने को मजबूर करते हैं क्योंकि मरना तो आसान है, जो जी गया वही महान है.

Image Source: tenor

वेटरन एक्टर Jackie Shroff भी ज़िंदगी के हर पहलू को खुलकर जीने पर ज़ोर देते हैं जो उनके कई इंटरव्यू में सुनने को भी मिला है. इन्हीं इंटरव्यू से जैकी श्रॉफ़ के कहे कुछ प्रेरणादायक और अनमोल विचार (Jackie Shroff Motivational Speaker) आप लोगों के लिए लेकर आए हैं, जो ज़िंदगी को समझने और जीने दोनों का फलसफ़ा समझा देंगे.

ये भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ़ ने शेयर किए चॉल में बिताये दिनों की कहानी, जब मां की खांसी भी सुनाई देती थी

1. जब जैकी दादा ने ज़िंदगी और आपके पास जो है उससे संतुष्ट रहने की बात की

Awesome TV के साथ एक इंटरव्यू में, जैकी श्रॉफ़ ने अपने माता, पिता और भाई को खोने और पत्नी आयशा, बेटे टाइगर और बेटी कृष्णा के साथ जीवन बिताने की बात कही थी. जग्गू दादा ने दर्शकों को इस बात पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया कि आपके पास क्या नहीं है, इसके बजाय आपके पास क्या है उस पर ध्यान दो.

2. जब जैकी दादा ने पेड़ लगाए और ऐसे जताया कि ‘कौन सी बड़ी बात हो गई?’

जैकी श्रॉफ़ एक बार महाराष्ट्र में वृक्षारोपण अभियान पर गए थे. मीडिया से बातचीत के दौरान, जैकी ने कहा कि वो किसी उपकार के रूप में पेड़ नहीं लगाते हैं और बेहतर भविष्य के लिए सभी को ऐसा करना चाहिए.

3. जब जैकी दादा ने स्टारडम को कहा ‘लेबल’

Zoom के साथ एक इंटरव्यू में, जैकी श्रॉफ़ ने इस बारे में बात की कि कैसे लोगों को दूसरों के बारे में राय नहीं बनानी चाहिए कि वे क्या करते हैं? स्टारडम को महज़ एक ‘लेबल’ बताते हुए जैकी ने साझा किया कि एक इंसान के रूप में वो व्यक्ति किसी भी चीज़ से ज़्यादा मायने रखता है.

ये भी पढ़ें: जानिए, लोग क्यों जैकी श्रॉफ़ को बुलाते हैं ‘जग्गू दादा’? भावुक कर देगी आपको उनकी ये कहानी

4. जब जैकी दादा ने अपने बच्चों को उपदेश न देने की बात कही थी

Anupam Kher for Republic World के साथ एक इंटरव्यू में, जैकी श्रॉफ़ ने साझा किया कि उन्होंने कभी भी अपने बच्चों, टाइगर और कृष्णा को सलाह देने की कोशिश नहीं की. इतना ज़रूर कहा कि, दूसरों का सम्मान करो.

5. जब जैकी दादा ने ज़िंदगी के फलसफ़े के बारे में बात की

Lehren TV के साथ एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान, जैकी श्रॉफ़ ने एक बार ज़िंदगी को पूरी तरह से जीने के बारे में अपनी राय साझा की.

समझा न भिड़ू, अबसे रोने का नहीं, ज़िंदगी को खुलकर जीने का और झाड़ लगाने का.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल