67th National Film Awards: सुशांत की ‘छिछोरे’ बेस्ट हिंदी फ़िल्म, कंगना को मिला चौथा नेशनल अवॉर्ड

Maahi

67th National Film Awards की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर स्टारर ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फ़िल्म चुना गया है. बॉलीवुड क़्वीन कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ये उनके करियर का चौथा नेशनल अवॉर्ड है. 

navbharattimes

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर मलयालम फ़िल्म Marakkar: Lion of the Arabian को बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म का अवॉर्ड मिला है. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और साउथ सुपरस्टार धनुष का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. 

dtnext

ये रही पूरी लिस्ट-  

1- बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म – Marakkar: Lion of the Arabian


2- बेस्ट हिंदी फ़ीचर फ़िल्म – छिछोरे

3- बेस्ट एक्ट्रेस – कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा)

4- बेस्ट एक्टर – मनोज बाजपेयी (भोंसले) और धनुष (असुरन)

5- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स)

6- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – पल्लवी जोशी (द ताशकंद फ़ाइल्स)

7- बेस्ट डायरेक्टर – संजय पूरण सिंह चौहान (बहत्तर हूरें)

8- बेस्ट सिंगर मेल – बी प्राक (तेरी मिटटी)

9- बेस्ट सिंगर फ़ीमेल – सावनी रविंद्र (राण पेटाला)

10- सिनेमेटोग्राफ़ी – जलीकट्टू

11- बेस्ट चिल्ड्रेन फ़िल्म – कस्तूरी

12- बेस्ट नॉन फ़ीचर फ़िल्म – वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)

13- बेस्ट कोरियोग्राफ़ी – महर्षि (तेलुगु)

14- बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय

15- बेस्ट एडिटिंग- जर्सी (तेलुगु)

abplive

बता दें कि इस बार नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स 1 साल की देरी से घोषित किये गए हैं. इनकी घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था. इस दौरान 2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्मों को सम्मानित किया गया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”