एक्टर बनने निकले इन 7 स्टार्स ने बॉलीवुड छोड़ कर अपने दिल की सुनी, आज करियर में ख़ुश भी हैं

Akanksha Tiwari

कई बार हम उस राह पर निकल पड़ते हैं, जो कभी हमारे लिये बना ही नहीं था. वहां पहुंचने के बाद एहसास होता है कि अब यहां से लौट कर अपने सपनों को पूरा करना चाहिये. ठीक ऐसा ही बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी है. ये मयावी दुनिया हर किसी पर फ़िट नहीं बैठती है. कुछ सेलेब्स हैं जिन्होंने एक्टिंग के लिये बॉलीवुड में क़दम रखा, पर कुछ समय वो इंडस्ट्री छोड़ दी. 

बॉलीवुड छोड़ कर आये सेलेब्स अब अपनी सपनों की दुनिया जी रहे हैं: 

1. आदित्य नारायण 

सिंगर आदित्य नारायण ने भी बॉलीवुड में अपना लक आज़माया था, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. बॉलीवुड से बाहर आने के बाद वो बेहतरीन तरीके़ से रियलिटी शो होस्ट कर रहे हैं. 

2. हरमन बवेजा 

हरमन बवेजा ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली, तो ऐसा लगा कि वो भविष्य के बड़े स्टार्स में से एक होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2014 में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 

3. ट्विंकल खन्ना 

ट्विंकल खन्ना ने 1995 में ‘बरसात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फ़िल्म में बॉबी देओल और ट्विंकल की केमेस्ट्री लोगों को पसंद आई. इसके बाद ट्विंकल ने कुछ फ़िल्में की, लेकिन जल्द ही बॉलीवुड छोड़ दिया. अब वो एक राइटर, इंटीरियर डिज़ाइनर और सफ़ल फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं. 

4. शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि अच्छी डांसर भी हैं. टैलेंट होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. अब वो रियलिटी शोज़ जज करती हैं. इसके साथ ही IPL टीम की को-ओनर भी हैं. 

5. डिनो मोरिया 

डिनो मोरिया ने बॉलीवुड में कई फ़िल्में की, पर उन्हें कुछ लोकप्रियता नहीं मिली. इसके बाद वो धीरे-धीरे बॉलीवुड से ग़ायब हो गये. हांलाकि, OTT प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिये वो कुछ सीरीज़ में दिखे. इसके अलावा उन्होंने Crepe Station cafe नामक कैफ़े खोला है. 

6. राहुल रॉय 

‘आशिक़ी’ फ़ेम राहुल रॉय भी बॉलीवुड में चल नहीं पाये. कई सालों के ब्रेक के बाद उन्हें बिग बॉस में देखा गया. जहां से वो विनर बन कर भी निकले. इसके बाद 2011 में उन्होंने प्रोडक्शन का काम शुरू किया. प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म ‘ऐलान’ थी. 

7. कुमार गौरव 

बॉलीवुड में सफ़ल शुरुआत करने के बाद भी कुमार गौरव ज़्यादा समय तक वहां नहीं रहे पाये. अब वो मालदीव में ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं. 

कहीं से निकल कर ख़ुद के सुकून वाले जगह पहुंचना ज़रूरी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”