कई बार हमें लम्बी वेब सीरीज़ और घंटे भर की फ़िल्मों से हटकर कुछ शॉर्ट फ़िल्म्स देखने का मन करता है. OTT प्लेटफ़ॉर्म्स भी आजकल शॉर्ट फ़िल्म्स का अच्छा कंटेंट लेकर आ रहे हैं.
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म Voot पर कुछ बेहद ही दिलचस्प शॉर्ट फ़िल्म्स स्ट्रीम हो रही हैं, जिन्हें आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए. आप आराम से अपने ऑफ़िस का काम ख़त्म करके कुछ ही घंटे में ये सभी शॉर्ट फ़िल्म देख सकते हैं. हर कहानी इतनी नई और दिलचस्प है कि आप स्क्रीन से बंध जाएंगे.
बातें ख़त्म करते हुए, पेश है लिस्ट:
1. जॉयराइड
2. ग्लिच
3. इश्क़ की गूगली
4. टीस्पून
5. माया
6. चाचा और चीता की ट्रिप
7. रेड वेलवेट
ये सारी शॉर्ट फ़िल्म्स यहां देखें: Voot