बाहुबली स्टार प्रभास की ‘साहो’ के एक सीन पर ख़र्च हुए 70 करोड़, अब फ़िल्म का इंतज़ार मुश्किल है

Akanksha Tiwari

दर्शकों को बाहुबली स्टार प्रभास की फ़िल्म ‘साहो’ का बेसब्री से इंतज़ार है. धुआंधार एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म में उनके साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. ‘साहो’ का ट्रेलर काफ़ी शानदार था, जिसे देखने के बाद प्रभास के फ़ैंस फ़िल्म के लिये काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.  

मेकर्स ने फ़िल्म के एक-एक सीन को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भव्य फ़िल्म को बनाने में लगभग 350 करोड़ रुपये ख़र्च किये गये हैं. फ़िल्म के कुछ एक्शन और चेस सीन्स अबू धाबी में शूट किये गये हैं. यही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि साल की शुरूआत अबू धाबी में एक एक्शन सीन शूट किया गया, जिसके लिये मेकर्स ने 70 करोड़ रुपये ख़र्च किये. 

bollywoodbubble

‘साहो’ एक मल्टी स्टारर फ़िल्म है, जो तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में शूट की जा रही है. साथ ही फ़िल्म के एक सीन पर जितनी रकम ख़र्च की गई है, उतने में एक भारतीय फ़िल्म बन जाती है. ये बात जानने के बाद फ़िल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ गई. फ़िल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. आप देखने जा रहे हैं या नहीं? 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”