इन 8 बॉलीवुड एक्टर्स को लोग उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके कैरेक्टर से जानते हैं

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड के कई एक्टर अपने रियल नाम से नहीं, बल्कि फ़िल्म के कैरेक्टर्स से जाने जाते हैं. इसकी दो वजह हो सकती हैं. पहली फ़िल्म में उनकी दमदार परफ़ॉर्मेंस होती है. दूसरी वजह बॉलीवुड में ज़्यादा फ़िल्में न मिलना भी होता है. 

आज हम ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स की बात करेंगे, जिन्हें लोग उनके फ़िल्मी किरदार से पहचानते हैं. 

1. डीजे फ़्रेंकी रामदयाल (कल हो न हो) 

फ़िल्म में डीजे का छोटा सा रोल धीपेश भट्ट ने निभाया था. आज भी लोग उन्हें उनके असली नाम से नहीं, बल्कि डीजे फ़्रेंकी रामदयाल के नाम से पहचाने जाते हैं. 

laughingcolours

2. चतुर रामालिंगम उर्फ़ साइलेंसर (3 इडियट्स) 

‘3 इडियट्स’ बॉलीवुड की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. इस फ़िल्म में साइलेंसर का किरदार काफ़ी फ़ेमस हुआ था, जिसे ओमी विद्या ने निभाया था. 

inmarathi

3. मिलीमीटर (3 इडियट्स) 

फ़िल्म में जितनी चर्चा साइलेंसर के रोल की हुई थी. उतनी ही पॉपुलैरिटी मिलीमीटर को भी मिली, जिसे राहुल कुमार ने अदा किया था. राहुल कुमार को कोई जाने न जाने, पर मिलीमीटर को सब जानते हैं. 

4. पर्पन्डिक्युलर (गैंग्स ऑफ़ वासेपुर) 

‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के कैरेक्टर को लोगों का ख़ूब प्यार मिला. वैसे जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि आपके प्यारे पर्पन्डिक्युलर का असल नाम आदित्य कुमार है. 

5. कचरा (लगान) 

कचरा ने ‘लगान’ में स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाई. फ़िल्म का ये कैरेक्टर भी लोगों ने बेइंतिहा पसंद किया. इस रोल को आदित्य लाखिया ने निभाया था. 

news18

6. साइलेंट सरदार जी (कुछ कुछ होता है) 

90 के दशक की ये फ़िल्म कोई नहीं भूल सकता. इसके साथ ही क्यूट से सरदार जी को भी. वैसे तो ये छोटे सरदार जी अब बड़े हो चुके हैं, लेकिन लोकप्रियता अब भी वही है. सरदार जी का रोल निभाने वाले एक्टर का असल नाम परजान दस्तूर है. 

anandabazar

7. अंशुमन (जब वी मेट) 

अंशुमन, ‘जब वी मेट’ के बेस्ट कैरेक्टर्स में से एक है. इस किरदार को तरुन अरोड़ा ने निभाया था. 

kanaphusi

8. मुथुस्वामी वेंगोपाल अय्यर (धमाल) 

‘धमाल’ फ़िल्म के बेस्ट किरदारों में एक मुथुस्वामी वेंगोपाल अय्यर का रोल विनय आप्टे ने निभाया था.

quoteswishes

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”