8 हॉरर शोज़ जिन्हें देखने के बाद 90s के बच्चे न अकेले सो पाते थे, न ही बाथरूम जा पाते थे

Sanchita Pathak

एक टाइम था जब इंडियन टेलिविज़न के हॉरर शोज़ से सही में डर लगता था. सफ़ेद पुते चेहरे वाले भूत, जोकर, उड़ते फ़र्नीचर, तेज़ आवाज़ें, कोई कितना भी तीस मार खां बने, डर सबको लगता था. ज़िद करके शो तो देख लेते थे उसके बाद अकेले नींद न आना, टॉर्च लेकर सोना, पानी बिना पिए सोना ताकि बाथरूम न जाना पड़े जैसे हथकंडे अपनाते थे.


नज़र डालते हैं 90s के उन 10 हॉरर शोज़ पर जिनकी वजह से हमारी रात की नींद उड़ जाती थी-

1. आहट  

Imdb

इसका तो बैकग्राउंड म्यूज़िक ही डराने के लिए काफ़ी था. ये शो 1996 में टीवी पर आया. अपनी कहानियों के लिए ये इंडियन दर्शकों के बीच काफ़ी मशहूर था. 

2. शशशश… कोई है 

Reddit

शशशश… कोई है और शशशश… फिर कोई है स्टार प्लस पर आते थे. इस शो के भूत-प्रेत वगैरह काफ़ी ज़्यादा रियल लगते थे.

  3. ज़ी हॉरर शो 

First Post

इसमें जावेद ख़ान, आजिंक्य देव, अर्चना पुरन सिंह थे और इन्हें इस शो से नाम और शौहरत मिली. इस शो ने इतना डराया कि पैंट गिली हो जाए!

4. वो 

Daily Social

जोकर याद है, ख़तरनाक हंसी वाला? मने लाइट बंद करके सोना मुश्किल हो जाता था. इस शो को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था और ये कहानी थी 7 टीनेजर्स की. इस शो में श्रेयस तलपड़े भी थे. 

5. अचानक 37 साल बाद 

Daily Motion

एक छोटे कस्बे की कहानी थी और हर 37 साल बाद वहां होने वाली अनहोनियों को इस शो में दर्शाया गया था. ये शो सोनी पर आता था.

6. क्या हादसा क्या हक़ीक़त 

YouTube

ये शो एक आम लड़की के इर्द-गिर्द घूमता था. इसमें राजीव खंडेलवाल लीड रोल में थे. बोरिंग सी लाइफ़ में सही थ्रिल डाला था सोनी पर आए इस शो ने. 

7. मानो या न मानो 

YouTube

ये Ripley’s Believe It Or Not से प्रेरित था. इस शो को इरफ़ान ख़ान होस्ट करते थे और ये शो दिमाग़ की बैंड बजा देता था. 

8. अनहोनियों का अंधेरा 

Telly Chakkar

इस शो को विक्रम भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. ये कहानी है एक परिवार की जिन्हें भूत-प्रेत और आत्माएं महसूस होती हैं. ये परिवार इस सब से कैसे निकलता है, ये कहानी इसी पर आधारित थी. ये कलर्स पर आता था. 

कोई फिर से इन शोज़ को वापस लाओ यार! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”