90’s के पहले Sci-Fi शो ‘कैप्टन व्योम’ की जल्द ही फ़िल्म और वेब सीरीज़ में हो रही है वापसी

Kratika Nigam

90 के दशक का पहला Sci-Fi शो कैप्टन व्योम नए कलेवर के साथ वापसी करने वाला है. ये शो उस दौर में बच्चों का फ़ेवरेट शो था. इसमें अंतरिक्ष युग के साथ भारत की पहली मुठभेड़ भी दिखाई गई थी. अब इसे बिल्कुल नए अवतार के साथ दर्शकों के समाने लाया जाएगा. ख़बरों की मानें तो निर्माता केतन मेहता ने इस Sci-Fi शो को दोबारा बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा, ये बहुत ही रोमांचक होगा. ये पांच एपिसोड की फ़िल्म और वेब सीरीज़ होगी.

hindustantimes

अभिनेता मिलिंद सोमन के इस शो को 90 के दशक के में बहुत लोकप्रियता मिली थी. इसलिए ये सही समय है इस शो को वापस लाने का. हम पूरी तरह से शो के पौराणिक और अलौकिक तत्वों को ध्यान में रखेंगे और इसे आज के ज़माने का बनाने की कोशिश करेंगे.

thehumornation

90 के दशक के बाद से भारत में विज़ुअल इफ़ेक्ट्स और एनीमेशन इंडस्ट्री में काफ़ी बदलाव आए हैं. केतन मेहता कहते हैं, 

dailymotion
अब इस इंडस्ट्री में कुछ नया करने का वक़्त आ गया है. ये इस तरह का पहला शो था और तब से लेकर अब तक सब कुछ पूरी तरह से बदल चुका है. भारत में एनिमेशन गेम ने भी अपनी एक अलग जगह बना ली है. इसलिए, हम दर्शकों के लिए कुछ बहुत रोमांचक और धमाकेदार बनाने के लिए तैयार हैं. 
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”