अब्बास अली: 90s का ये चॉकलेटी हीरो फ़िल्में फ़्लॉप होने के बाद आज टैक्सी चलाने को है मज़बूर

Maahi

South Actor Abbas Ali: 90 के दशक में म्यूज़िक वीडियोज़ काफ़ी मशहूर हुआ करते थे. अगर आप भी 90s के दौर से हैं तो आपने उस दौर में कई सुपरहिट म्यूज़िक वीडियोज़ ज़रुरी देखे होंगे. इन्हीं में से एक ‘छुईमुई सी तुम लगती हो’ गाना भी था. इस सुपरहिट सॉन्ग में ‘प्रीति झंगियानी और अब्बास अली’ नज़र आये थे. प्रीति झंगियानी को बाद में आपने ‘मोहब्बतें’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘एलओसी कारगिल’ समेत कई फ़िल्मों में देखा होगा, लेकिन आज हम बात अब्बास अली (Abbas Ali) की करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 46 साल पहले एक्टर दीपक पराशर बने थे देश के पहले Mr. India, जानिए वो अब कहां हैं

अब्बास अली (Abbas Ali) 90 के दशक में साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थे. इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया, लेकिन करियर उस लेवल पर नहीं पहुंच पाया जिसकी उन्हें उम्मीद थी. 90s का ये स्टार आज न्यूज़ीलैंड में मैकेनिक और टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम करने को मजबूर हैं.

Ammakerala

मूलरूप से कोलकाता के रहने वाले अब्बास (Abbas) ने कॉलेज टाइम से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. साल 1994 में वो बैंगलोर में Face of 94 बने. इसके बाद साल 1996 में अब्बास ने अपने एक तमिल दोस्त के कहने पर तमिल फ़िल्म ‘कधल देशम’ के लिए ऑडिशन दिया और फ़िल्म में उन्हें लीड रोल मिल गया. इस फ़िल्म में उनकी हीरोइन तब्बू (Tabbu) थीं. फ़िल्म हिट रही और अब्बास रातोंरात स्टार बन गए.

indiatimes

अब्बास अली (Abbas Ali) इसके बाद Kadhalukku Mariyadhai और Jeans जैसी हिट फ़िल्मों में नज़र आये. एक समय साउथ सिनेमा में धूम मचाने वाले अब्बास के करियर ने तब यू-टर्न लिया जब उनकी एक के बाद एक लगातार सभी फ़िल्में फ़्लॉप रही. इसके बाद उन्हें लीड रोल से सीधे सेकेंड लीड रोल मिलने लगे. अब्बास ने साल 2000 में ‘हे राम’ फ़िल्म में डॉक्टर की छोटी सी भूमिका निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया.

alchetron

अब्बास (Abbas) ने इसके बाद ‘अंश’ और ‘ज़िंदा दिल’ जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया, लेकिन बॉलीवुड करियर भी फ़्लॉप रहा. तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की 60 से अधिक फ़िल्मों में काम करने के बावजूद अब्बास का फ़िल्मी करियर फ़्लॉप रहा. उनकी आख़िरी फ़िल्म Pachakkallam थी, ये मलयालम फ़िल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्में नहीं मिली तो वो विदेश जाकर बस गये.

dailymotion

मीडिया से बातचीत में अब्बास अली ने कहा, ‘करियर के शुरुआती दौर में मिली क़ामयाबी के बाद मुझे कई असफल फ़िल्मों का सामना करना पड़ा. इससे मैं आर्थिक रूप से कंगाल हो गया था. मेरे पास रेंट देने और सिगरेट पीने के पैसे भी नहीं बचे थे. इस दौरान मैं इतना अहंकारी हो गया कि छोटी-मोटी नौकरी करना अपनी शान के ख़िलाफ़ समझता था’.

Ammakerala

भारत छोड़ने के बाद अब्बास (Abbas) ने न्यूज़ीलैंड में पेट्रोल पंप पर काम करने से लेकर बाथरूम साफ़ करने जैसी छोटी-मोटी नौकरियां कीं. आजीविका चलाने के लिए कभी मैकेनिक के रूप में काम किया तो कभी टैक्सी ड्राइवर बने. भारत और फ़िल्मों से दूर अब्बास आज न्यूज़ीलैंड में ही बस गये हैं.

galatta

द फेडरल को एक साक्षात्कार में अब्बास ने बताया, ‘जब मैं अपने परिवार के साथ न्यूज़ीलैंड आया तो मैंने नए सिरे से जीवन बसाने की कोशिश की. इस दौरान मैंने पेट्रोल स्टेशन पर काम किया, जहां मैं बाथरूम भी धोता था. मैंने घरों में इन्सुलेशन का काम भी किया. इसके बाद मैं जहां अपनी बाइक की सर्विस कराता था वहीं पर मैकेनिक नौकरी करने लगा. टैक्सी ड्राइवर से लेकर कॉल सेंटर में काम करने तक, मैंने वो सब काम किये जिससे मुझे पैसे मिल सकते थे. आज मैं एक कंपनी में Quality Analyst के रूप में काम कर रहा हूं’.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाने से रातों-रात स्टार बनने वाले एक्टर तारिक़ ख़ान अब कहां हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल