पेश हैं 90s के 15 जबर हिंदी गाने जिन्हें सुनकर आपके पैर ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकने लगेंगे

Abhay Sinha

भारत के इतिहास में अगर किसी दशक को अतरंगी कहा जाएगा, तो वो बेशक 90s होगा. मतलब क्या दौर था. आज की बहुत सी कलाकारियां उस वक़्त नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी 90 का दशक कलरफ़ुल था. उसे ऐसा रंग देने में यकीनन बॉलीवुड का बड़ा योगदान था, ख़ासतौर से 90s के ज़बरदस्त गानों का. 

तो लीजिए पेश है 90s के जबर डांसिंग ट्रैक्स, जिन्हें सुनकर आपके पैर ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकने लगेंगे.

तो लीजिए फिर मज़ा 90s के कुछ चुनिंदा डांसिग ट्रैक्स का.

1. हुस्न है सुहाना

हाल ही में इसका नया वर्ज़न आया है, लेकिन पुराने वाले का भाईसाहब कोई तोड़ नहीं है.

2. सोना कितना सोना है

ये भी गोविंद की फ़िल्म का ही गाना है. हीरो नंबर 1 इस सॉन्ग पर आज भी क़दम अपने आप ही उठने लगते हैं.

3. सात समुंदर पार 

क्या ग़ज़ब म्यूज़िक थी यार. जिस पार्टी में ये गाना न बजे हम तो उसका बहिष्कार ही कर दें.

4. मैं कुड़ी अनजानी हूं

इस गाने में सुष्मिता सेन की परफ़ॉर्मेंस देखकर हर लड़की उनके स्टेप फॉलो करती थी. बाद में सच में उनके आसपास भंवरे मंडराने लगते थे.

5. ओले ओले

हिंदुस्तान में आज भी हर लड़के का बस यही ख़वाब है और हमारे सैफ़ बाबू इसे 90s में ही जी चुके हैं.

6. किसी डिस्को में जाएं

गोविंद तो मतलब 90s की जान ही हैं. एक से बढ़कर एक डांसिंग सॉन्ग उन पर फ़िल्माए गए हैं. 

7. तम्मा तम्मा

ये माधुरी दीक्षित का ही कमाल था, जो उन्होंने बप्पी लहरी के इस गाने पर संजय दत्त को नचा दिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=zS06WdqxPGQ

8. मेहंदी लगा के रखना

इस गाने के बाद लड़के डोली उठाने के लिए मेहंदी लगाए हुई लड़कियों की ही राह देखते थे. मगर दुल्हनिया सिर्फ़ शाहरुख को ही मिली थी. 


9. छईयां छईयां

इस गाने को देखने के बाद किसका ट्रेन पर चढ़कर डांस करने का मन नही हुआ होगा. मगर अपन शाहरुख तो है नहीं, किए होते तो पांव के नीचे जन्नत का तो पता नहीं पर पुलिस वालों के पैर के नीचे ज़रूर पड़े होते.

https://www.youtube.com/watch?v=PQmrmVs10X8

10. ये काली काली आंखें

‘मैं मिला, तू मिली, तू मिली, मैं मिला, दुनिया जले तो जले’… अनु मलिक भी कमाल आदमी है और गाना भी. आज भी गाना सुनते ही डांस इधर-उधर से बाहर निकल ही आता है.

11. चुनरी चुनरी

90s का यही अतरंगी अंदाज़ लोगों को आज भी भाता है. लाल दुपट्टा लेकर कौन करता है भाई चुनरी चुनरी. लेकिन कुछ भी हो, गाना मस्त है.

12. तेरा रंग बल्ले बल्ले

गाने में प्रीति ज़िंटा हो तो बल्ले बल्ले अपने आप ही निकल जाता है. आज भी गाना प्ले हो तो किसी के भी मुंह से ‘नाइयो नाइयो’ नहीं निकल सकता. 

13. Kay Sera Sera

प्रभु देवा और माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर ज़बरदस्त परफ़ॉर्मेंस दी थी. आज भी ये गाना बेहद अच्छा लगता है. 

14. टन टना टन

इस गाने में सलमान के टपोरी अंदाज़ को कॉपी करना बेहद मुश्किल है, फिर भी सभी ने कभी न कभी कोशिश तो की ही होगी. और न जाने कितनी बार पूछा होगा, ‘चलती है क्या 9 से 12’.

`15. जुम्मा चुम्मा

बहुत समय तक तो लोग चुम्मा चुम्मा दे दे करते रहे. बाद में पता चला कवि का आशय जुम्मा से चुम्मा लेना का है. 

सब देख लिए हो तो कर दो प्ले. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”