इस मेगाबजट फ़िल्म में शाहरुख, जैकी श्रॉफ जैसे 18 एक्टर्स थे…तब भी नहीं चल पाई, बताइए इस फ़िल्म का नाम

Nikita Panwar

A Bollywood Film With 18 Actors Then Also Got Flopped: बॉलीवुड में ज़रूरी नहीं मेगाबजट वाली फ़िल्में सुपरहिट हो. ऐसी बहुत सी फ़िल्में बनी हैं, जिनका बजट करोड़ों में था. लेकिन बड़े पर्दे वो ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसी ही 1993 में हिंदी सिनेमा में एक फ़िल्म बनी. जिसका बजट करोड़ों में था और साथ ही उस फ़िल्म में 18 एक्टर्स ने काम किया था. लेकिन इसके बावजूद वो फ्लॉप कहलाई. लेकिन इस फ़िल्म की कहानी और एक्टर्स की शानदार एक्टिंग आज ही दर्शकों के दिल में ज़िंदा है. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उस फ़िल्म का नाम-

ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘पठान’ या ‘RRR’ नहीं, हिंदी सिनेमा की ये फ़िल्म थी ब्लॉकबस्टर हिट, जिसके 25 करोड़ टिकट बिके थे

आइए बताते हैं उस मेगाबजट फ़िल्म का नाम जो 18 एक्टर्स होने के बाद भी नहीं चली (A Bollywood Film With 18 Actors Then Also Got Flopped)-

What Is The Name Of The Movie With 18 Actors-

1993 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का नाम ‘किंग अंकल (King Uncle)’ था. जिसमें 18 एक्टर्स ने काम किया था. इस फ़िल्म के निर्देशक राकेश रौशन थे. जिन्होंने अपनी मेहनत से इन एक्टर्स को साथ काम करने के लिए राज़ी किया. इस एक्शन कॉमेडी फ़िल्म में परेश रावल, जैकी श्रॉफ़, शाहरुख़ खान, सुश्मिता मुखर्जी, नगमा, बीरबल, देवेन वर्मा, यूनुस परवेज़, भारत कपूर, पूजा रूपारेल, दिनेश हिंगू, दीवान सरार, कोका कोला, अनु अग्रवाल, दलीप ताहिल ,देब मुखर्जी, निवेदिता जोशी, विवेक वसवानी जैसे कई एक्टर्स ने काम किया था.

Budget Of the Film ‘King Uncle’

राकेश रौशन की इस 1993 फ़िल्म का बजट 3 करोड़ रुपये था. लेकिन इसकी बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई बस 2 करोड़ ही हो पाई. इस फ़िल्म को शाहरुख़ खान ने शर्तों के साथ साइन किया था. उन्होंने इस फ़िल्म को साइन किया, क्योंकि उन्हें बताया गया था कि इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन काम करेंगे.

लेकिन जब उन्हें पता चला कि अमिताभ बच्चन इस फ़िल्म में काम नहीं करेंगे, तो उन्होंने राकेश रौशन से जाकर पूछा कि अगर वो फ़िल्म छोड़ दें तो, लेकिन राकेश रौशन ने कहा कि वो उनके साथ काम करना चाहते हैं. इसीलिए शाहरुख़ खान मान गए.

इस फ़िल्म में जैकी श्रॉफ़ को साइन करने के लिए अमिताभ बच्चन ने ही कहा था. क्योंकि वो फ़िल्मों से ब्रेक चाहते थे. वहीं बताया जाता है कि शाहरुख़ और नगमा नहीं, इस फ़िल्म के लिए गोविंदा और नीलम मेकर्स की पहली पसंद थे.

ये भी पढ़ें: अमिताभ या शाहरुख़ नहीं, 90s के दशक में इस मेगास्टार ने चार्ज की थी सबसे पहले 1 करोड़ की फ़ीस

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल