जल्द ही पर्दे पर आ सकती है अभिनेत्री मधुबाला की ज़िंदगी की कहानी, इम्तियाज़ बनाने वाले हैं बायोपिक

Akanksha Tiwari

‘जब वी मेट’, ‘तमाशा’, ‘हाईवे’, ‘रॉकस्टार’ और ‘लव आजकल’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाले इम्तियाज़ अली मधुबाला पर बायोपिक बना सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इम्तियाज अली ने अभिनेत्री मधुबाला की ज़िंदगी पर फ़िल्म बनाने का फ़ैसला किया है. 

hindustantimes

हांलाकि, इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है कि इम्तियाज़ मधुबाला की ज़िंदगी की कहानी बड़े पर्दे पर दिखायेंगे या वेबसीरीज़ के रूप में पेश करेंगे. एशियन एज की रिपोर्ट के अनुसार, इम्तियाज़ अली मधुबाला की बायोपिक के लिये सारे राइट्स भी ले चुके हैं. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, मधुबाला के किरदार के लिये टिक-टॉक की मधुबाला प्रियंका कंडवाल को चुना गया है. पर मधुबाला की बहन ब्रिज भूषण चाहती हैं कि ये अहम किरदार अभिनेत्री करीना कपूर ख़ान करें. 

DNA

मधुबाला बॉलीवुड की चंद ख़ूबसूरत और बेहतरीन अदाकराओं में से थीं, जिन्होंने ‘बसंत’ फ़िल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्मों में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्होंने लगभग 73 फ़िल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखाया, पर अफ़सोस उन्हें कभी कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया. इसके साथ ही उनके जीवन के आखिरी पल काफ़ी तकलीफ़ में गुज़रे थे. मधुबाला के दिल में छेद था, इसलिये जीवन के अंतिम दिनों में वो बिल्कुल सूख गईं थीं. 

तो तैयार हो न मधुबाला की बायोपिक देखने के लिये? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”