आज़ाद भारत की पहली फ़िल्म थी ये, जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लगी थी लंबी लाइन

Nikita Panwar

A Bollywood Film Which Released On 15 August 1947: हिंदी सिनेमा देश की आज़ादी से पहले से चलता आ रहा है. साथ ही सालों से सिनेमा ने हमारा मनोरंजन किया है. लेकिन आज हम आपको जिस फ़िल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, वो भारत और दर्शकों के लिए बहुत ही ख़ास थी, इस फ़िल्म को जश्न की तरह मनाया गया था. लोगों के अंदर आज़ादी की खुशियां थीं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको बॉलीवुड की वो कौनसी फ़िल्म है, जो 15 अगस्त 1947 को रिलीज़ हुई थी.

ये भी पढ़ें: पेश है बॉलीवुड को वो इकलौता अभिनेता, जो दे चुका है सबसे ज़्यादा 180 फ़्लॉप फ़िल्में

आइए बताते हैं उस फ़िल्म का नाम जो आज़ादी के दिन रिलीज़ हुई थी (A Bollywood Film Which Released On 15 August 1947)-

हम सब जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों के बीच अलग ही उल्लास होता है. चारों तरफ देशभक्ति के गाने बजते हैं. क्योंकि इस दिन भारत आज़ाद हुआ था. आज़ाद ग़ुलामी से, आज़ाद अंग्रेज़ों से. इस बात की ख़ुशी के दौरान ही हिंदी सिनेमा में ये फ़िल्म बनी, जो उस समय की यादगार फ़िल्म थी. क्या आपको इस फ़िल्म का नाम याद है?

15 अगस्त 1947 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का नाम ‘शहनाई’ था. जो बहुत से कारणों की वजह से हिट हुई थी. पहले तो जिस दिन ये फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, उस दिन शुक्रवार था. दूसरा ये फ़िल्म 15 अगस्त 1947 को आज़ादी के दिन रिलीज़ हुई थी. इतना ही नहीं लोग इतने खुश थे कि इस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल के सामने लंबी कतार लग गई थी. जिसकी वजह से ये फ़िल्म 1947 की पांचवी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई थी.

इस फ़िल्म के निर्देशक का नाम पी.एल संतोषी था. इस फ़िल्म में किशोर कुमार, दुलारी, मुमताज़ अली, नासिर खान, इंदुमती जैसे उम्दा कलाकारों ने एक्टिंग की थी. कुछ फिल्में सच में यादगार होती है. ये फ़िल्म उनमें से एक थी. इस फ़िल्म के गाने और एक्टर्स की एक्टिंग भी कमाल की थी.

ये भी पढ़ें: पेश हैं 1 लाख रुपये से लेकर 1800 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली साउथ इंडियन फ़िल्में

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल