क़िस्सा: जब दोस्त राज कपूर की ख़राब सेहत की वजह से हृषिकेश मुख़र्जी ने लिखी ‘आनंद’ फ़िल्म की कहानी

Nikita Panwar

A Story Behind How Film 1971 Anand Was Made: फ़िल्म ‘आनंद’ 1971 की बेस्ट फ़िल्मों में से एक थी. ये हिंदी सिनेमा की उन फ़िल्मों में सुमार है जिसे जितनी बार भी देखो कम है. अगर फ़िल्म देखते-देखते आपके आंसू नहीं निकले, तो इसका मतलब आपका दिल पत्थर है. कुछ फ़िल्मों की कहानी, गाने और डायलॉग्स बेहद दिलचस्प और ख़ूबसूरत होते हैं और उनमें से एक फ़िल्म ‘आनंद’ भी थी. जितनी ख़ूबसूरत इस फ़िल्म की कहानी है, उतनी ही ख़ास इस फ़िल्म के बनने की कहानी भी है. चलिए इसी क्रम में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आख़िर 1971 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘आनंद‘ कैसे बनी थी.

ये भी पढ़ें- हम लाए हैं आपके फ़ेवरेट सेलेब्स की विंटेज तस्वीरें, जो आपको पुराने दौर की याद दिला देंगी 

चलिए नज़र डालते हैं इस दिलचस्प क़िस्से पर (A Story Behind How Film 1971 Anand Was Made)-

Pic Credit- tallengestore

‘हंसना सबसे अच्छी दवाई है‘. पूरी फ़िल्म इस लाइन पर आधारित है. दरअसल, दोस्ती पर बनी ये फ़िल्म अभिनेता राज कपूर और निर्देशक हृषिकेश मुख़र्जी की दोस्ती पर बनी थी. जिसमें डॉक्टर का क़िरदार अमिताभ बच्चन निभा रहे थे. फ़िल्म में राजेश खन्ना अपने दोस्त अमिताभ को बाबू मोशाई भी कहते हैं. अगर हम इस फ़िल्म की कास्टिंग की बात करें, तो हृषिकेश मुख़र्जी ने फ़िल्म में आनंद के लिए किशोर और डॉक्टर भास्कर के लिए महमूद को कास्ट करने का फ़ैसला किया था.

वहीं दूसरी तरफ फ़िल्म में गुलज़ार ने भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने फ़िल्म की कहानी लिखने से लेकर, डायलॉग्स और कविता भी लिखी थी. जिसे डॉ. भास्कर यानी अमिताभ बच्चन ने गाई थी. उस कविता का नाम ‘मौत एक कविता है’ था.

Pic Credit- indianexpress

फ़िल्म को बनने की दिलचस्प कहानी

कहते हैं कि, निर्देशक ऋषिकेश मुख़र्जी और अभिनेता राज कपूर के बीच बेहद गहरी दोस्ती थी. एक बार राज कपूर की तबियत बेहद ख़राब हो गई थी. इससे उनके मित्र ऋषिकेश मुख़र्जी काफ़ी घबरा गए थे. उन्हें लगा कि अब राज कपूर उन्हें छोड़कर चले जाएंगे. यही वो समय था, जब ऋषिकेश मुख़र्जी ने फ़िल्म बनाने का सोचा और फ़िल्म में अपनी और राज कपूर की कहानी दिखाने का फैसला किया.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल