रिलीज़ हुआ ‘आधार’ का ट्रेलर, जिसमें है सिस्टम से लड़ते आम आदमी की झकझोर देने वाली कहानी

J P Gupta

बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार विनीत कुमार की अपकमिंग फ़िल्म ‘आधार’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसे नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर सुमन घोष ने डायेक्ट किया है. 

‘आधार’ में देश के आम इंसान की कहानी है. उसके गांव में आधार कार्ड बनाने के लिए सरकारी कर्मचारी आते हैं. वो गांव का पहला शख़्स होता है जो आधार कार्ड बनवाता है. 

आधार कार्ड बन तो गया पर उसमें कुछ ग़लती हो जाती है. इसे ठीक करवाने के लिए वो दिल्ली जाता है. लेकिन यहां उसे दर-दर भटकना पड़ता है. भ्रष्टाचारी सरकारी कर्मचारियों से उसका पाला पड़ता है. आगे क्या होता है ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. 

इस फ़िल्म को फ़िल्म मेकर मनीष मूंदड़ा की कंपनी दृश्यम फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें विनीत कुमार के अलावा रघुबीर यादव, सौरभ शुक्ला और संजय मिश्रा जैसे स्टार्स भी हैं. 

ये फ़िल्म 5 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर: 

https://www.youtube.com/watch?v=pC4dC5IxhO0
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”