जानिए कौन हैं सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट Aalim Hakim, जो ‘धोनी’ समेत कई सेलेब्स को दे चुके हैं धांसू लुक

Maahi

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के हेयर स्टाइल और हेयर कट ऑल टाइम ट्रेंडिंग रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स को देखकर ही फ़ैंस ग्रूमिंग और स्टाइलिंग अपनाते हैं. भारत में एक दौर था जब फ़िल्म देखकर लोग फ़ैंस अपने फ़ेवरेट स्टार्स की तरह हेयर स्टाइल के लिए सैलून जाया करते थे, लेकिन आज सोशल मीडिया ने इसे बेहद आसान बना दिया है. देश में आज वैसे तो कई बेहतरीन सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, लेकिन आलिम हकीम (Aalim Hakim) की बात ही निराली है.

ये भी पढ़िए: मिलिए अनंत अंबानी के ट्रेनर विनोद चन्ना से, जिन्होंने 18 महीनों में किया था उनका 108 किलो वजन कम

facebook

भारत में कभी जावेद हबीब (Jawed Habib) सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर अपनी एक ख़ास पहचान रखते थे, लेकिन आज बॉलीवुड में आलिम हकीम (Aalim Hakim) सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर काफ़ी पॉपुलर हैं. आलिम हकीम का मैड स्टाइल सेंस उन्हें बाकी हेयर स्टाइलिस्ट से अलग बनाता है. यही कारण है कि आज फ़िल्म स्टार्स हों या फिर स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी आलिम हकीम की हेयर कटिंग सभी को पसंद आती है. आलिम सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं.

facebook

कौन हैं आलिम हकीम?

आलिम हकीम का जन्म 25 अगस्त, 1974 को मुंबई के भिंडी बाज़ार इलाक़े में हुआ था. उनके पिता हक़ीम कैरानवी भी अपने ज़माने में एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हुआ करते थे. वो उस दौर में अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, महमूद और ब्रूस ली समेत कई मशहूर हस्तियों के हेयर स्टाइलिस्ट थे. लेकिन 9 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद आलिम ने परिवार का ख़र्चा चलाने के लिए हेयर कटिंग का काम शुरू कर दिया था.

Wikibio

आलिम हकीम ने 16 साल की उम्र में अपने घर पर ही हेयर कटिंग की दुकान खोल ली थी. इस दौरान वो हेयर कटिंग का 20 रुपये और वॉशिंग एंड कटिंग के लिए 30 रुपये चार्ज करते थे. आलिम ने हेयर कटिंग के साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और मुंबई के ‘मीठीबाई कॉलेज’ से ग्रेज्युशन किया. कॉलेज में उनके दोस्त विवेक ओबेरॉय, श्रेयश तलपड़े, साजिद और वाजिद जैसे आज के सेलेब्रिटीज़ हुआ करते थे.

Wikibio

आलिम हकीम ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के ताज होटल में स्थित Madame Jacques सलून में हेयर ड्रेसर की नौकरी करने लगे. यहां से उन्हें पॉपुलैरिटी मिलने लगी तो नौकरी छोड़ मुंबई के भिंडी बाज़ार इलाक़े ख़ुद का सलून खोल लिया. 90 के दशक के आख़िर में आलिम हकीम मुंबई में धीरे-धीरे मशहूर होने लगे. इस दौरान LOreal में काम करने वाली Binafer नाम की एक हेयर स्टाइलिस्ट ने आलिम हकीम के टैलेंट को देखकर उन्हें पेरिस और ऑस्ट्रिया से हेयर स्टाइलिंग के क्राफ़्ट को सीखने का ऑफ़र दिया.

facebook

पेरिस और ऑस्ट्रिया से हेयर स्टाइलिंग सीखने के बाद आलिम हकीम धीरे धीरे पॉपुलर होने लगे और उनके पास बॉलीवुड सेलेबस भी हेयर कटिंग के लिए आने लगे. कुछ ही सालों में वो अपने पिता की तरह बॉलीवुड स्टार्स के फ़ेवरेट बन गये. आज बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, फ़ैशन, मीडिया, बिज़नेस फ़ील्ड का शायद ही कोई ऐसा सेलेब हो जो उनका क्लाइंट न हो. आलिम बॉलीवुड सेलेब्स से एक सिटिंग के लिए 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.

facebook

आज देशभर में उनके Hakim’s Aalim नाम से कई आउटलेट्स हैं. इसके अलावा मुंबई में उनकी एक हेयर अकेडमी भी है. यहां पर प्रोफ़ेशनल बार्बर की ट्रेनिंग दी जाती है. आलिम हकीम पिछले कुछ सालों में क़रीब 1 लाख लोगों को बार्बर की ट्रेनिंग दे चुके हैं. वो हेयर स्टाइलिंग के लिए भी कई अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. आलिम हकीम आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

ये भी पढ़िए: Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल