90’s की क्लासिक कॉमेडी ‘अंदाज़ अपना अपना’ के रीमेक में फिर नज़र आ सकती है सलमान-आमिर की जोड़ी

Kratika Nigam

90 के दशक में आई सलमान ख़ान और आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ का जल्दी ही रीमेक होने वाला है. साल 1994 में आई इस फ़िल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. 

vicinito

Deccan Chronicle से हुई बातचीत में फ़िल्म के राइटर दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया, 

फ़िल्म के रीमेक की कहानी पर काम चल रहा है. इस फ़िल्म को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए हम मेहनत कर रहे हैं. ये फ़िल्म सलमान ख़ान और आमिर ख़ान की जोड़ी के बिना संभव नहीं है. ऐसे में 1994 में आई इस फ़िल्म में दोनों ख़ान के साथ-साथ एक नई स्टारकास्ट भी नज़र आएगी. 
youtube

इससे पहले आई ख़बरों के अनुसार, फ़िल्म के रीमेक में वरुण धवन और रणवीर सिंह के नाम पर विचार किया जा रहा था, लेकिन फ़िल्म के डायरेक्टर ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. 

latestly
deccanchronicle

आपको बता दें, सलमान ख़ान और आमिर ख़ान के अलावा इस फ़िल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन लीड रोल में थीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”