90 के दशक में आई सलमान ख़ान और आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ का जल्दी ही रीमेक होने वाला है. साल 1994 में आई इस फ़िल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था.
Deccan Chronicle से हुई बातचीत में फ़िल्म के राइटर दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया,
फ़िल्म के रीमेक की कहानी पर काम चल रहा है. इस फ़िल्म को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए हम मेहनत कर रहे हैं. ये फ़िल्म सलमान ख़ान और आमिर ख़ान की जोड़ी के बिना संभव नहीं है. ऐसे में 1994 में आई इस फ़िल्म में दोनों ख़ान के साथ-साथ एक नई स्टारकास्ट भी नज़र आएगी.
इससे पहले आई ख़बरों के अनुसार, फ़िल्म के रीमेक में वरुण धवन और रणवीर सिंह के नाम पर विचार किया जा रहा था, लेकिन फ़िल्म के डायरेक्टर ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
आपको बता दें, सलमान ख़ान और आमिर ख़ान के अलावा इस फ़िल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन लीड रोल में थीं.