रक्षक या भक्षक, पावन या पापी ऐसे शब्दों से शुरू हुआ बॉबी देओल की वेब सीरीज़ ‘आश्रम चैप्टर 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में बॉबी देओल यानि काशीपुर वाले बाबा निराला के आश्रम का डार्क साइड दिखाया गया है. ये दिखाया गया है कि आस्था के नाम पर ये बाबा ड्रग्स, लड़कियों के साथ यौन शोषण और समाज का बुरा करते हैं. कहानी वहीं से आगे बढ़ाई गई है जहां पहला पार्ट ख़त्म हुआ था.
पूरे ट्रेलर में बॉबी देओल के एक से बढ़कर एक डायलॉग हैं.
आश्रम की परंपरा वो जो मैं तय करूं, अधिकार वो जो मैं बताऊं
निम्न स्तरीय कार्य की उच्च स्तरीय जांच
कभी भी मुझे अपने इस दो कौड़ी के सात्विक ज्ञान का उपदेश मत देना
आप अपना पिछवाड़ा बचाओ, हम पहले से ही नंगे हैं
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित ‘आश्रम चैप्टर 2’ को 11 नवंबर को MX Player पर लाइव किया जाएगा. ट्रेलर से पता चल रहा है कि ‘आश्रम चैप्टर 2’ भी पहले पार्ट की तरह ही धमाकेदार होने वाला है. तब तक आप इसका ट्रेलर देखें: