शाहरुख़ से दीपिका पादुकोण तक, Fairness Cream का झूठ बेचने वालों की वाट लगा दी अभय देओल की पोस्ट ने

Akanksha Thapliyal

Fair and Lovely

ये सिर्फ़ एक Brand नहीं, इस देश की मानसिकता है, जहां इंसान के मन से ज़्यादा उसके रंग को देखा जाता है. यहां काली देवी तो हो सकती है, पर लड़की नहीं. भारत में 70 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी का रंग गहरा है. ऐसा देश, जहां ये रंग आम बात होनी चाहिए, घटिया और संकीर्ण मानसिकता की वजह से फ़ेयरनेस क्रीम के लिए सबसे बड़ा बाज़ार बन गया.

WordPress

रोज़ टीवी/ न्यूज़पेपर में कितने ही ऐसे Ad आते हैं, जो आपको ‘कई Tone गोरा’, ‘Fair and Lovely’, ‘Fair and Handsome’ बनाने के दावे करते हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री का हर बड़ा स्टार, इन फ़ेयरनेस क्रीम Brands को बेचता दिखता है. चाहे वो किंग खान, शाहरुख़ खान हों, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर हों या फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा.

रंगभेद की इस मार्केटिंग को धड़ल्ले से बढ़ाने, झूठ फैलाने में इन सभी का उतना ही योगदान है, जितना इन Brands का.

Probollywood

हालांकि कंगना जैसे स्टार भी थे, जिन्होंने अपने करियर के शिखर पर होने के बावजूद इन सभी अनफ़ेयर फ़ेयरनेस Brands को न कहा. नंदिता दास ने ‘Unfair and Lovely’ कैंपेन चला कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की, लेकिन कभी भी किसी बॉलीवुड स्टार ने अपने ही Co-Stars के खिलाफ़ बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई.

सिर्फ़ एक नाम को छोड़ कर

अभय देओल

‘यहां आपको कोई नहीं बताने वाला कि ये Ads पूरी तरह से नस्लभेदी, बेइज्ज़त करने वाले और बुनियादी तौर पर ग़लत हैं.’

इसके बाद उन्होंने अपने एक पोस्ट में भी लिखा:

आपको इस सोच को ख़त्म करना होगा कि कोई एक ख़ास रंग, किसी दूसरे रंग से बेहतर या कम है. आपको इस सोच की मार्केटिंग में भागीदार नहीं बनना है. अगर आप शादी के इश्तिहार देखें, तो वहां लड़की की क्वालिफ़िकेशन से ज़्यादा उसके रंग पर ध्यान दिया जाता है. 
Google

इससे पता चलता है कि ये सोच हमारे समाज में कितनी बुरी तरह से धंसी हुई है. ‘Dusk’, जिसका मतलब ढलती शाम होता है, उसे हम लोग किसी का स्किन कलर बताते हैं. आप भले ही इस सोच को समाज से नहीं मिटा सकते, लेकिन कम से कम अपने परिवार से शुरुआत कर सकते हैं.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”