गोविंदा ने ‘गदर’ फ़िल्म करने से क्यों किया था मना, ये क़िस्सा शायद सन्नी देओल भी नहीं जानते होंगे

Nikita Panwar

Actor Govinda Rejected Film Superhit Film Gadar 2001: फ़िल्म ‘गदर 2‘ ने रिलीज़ के बाद से सिनेमाघरों में गदर मचा हुआ है. लोगों को सनी देओल की एक्टिंग लाजवाब लग रही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि 2001 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गदर’ सनी देओल के सिनेमाई करियर की बेस्ट फ़िल्मों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के लिए गोविंदा मेकर्स की पहली पसंद थे. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि एक्टर गोविंदा ने ये फ़िल्म करने से क्यों मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल-अमीषा पटेल की जोड़ी ने मचाई धूम, Twitter पर जनता ने भी मचा रखा है ग़दर

आइए बताते हैं कि गोविंदा ने फ़िल्म ग़दर 2001 को करने से क्यों मना किया- (Why Govinda Rejected Film Gadar)

सनी देओल स्टारर फ़िल्म ‘गदर 2’ रिलीज़ के दो दिन में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फ़िल्म ने अबतक 134.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल शर्मा ने 90s के समय में एक्टर गोविंदा को ये फ़िल्म ऑफर की थी. लेकिन गोविंदा ने ये फ़िल्म करने से मना कर दिया था. क्योंकि इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट में बहुत सी गालियां थी. जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा था.

गोविंदा ने इंटरव्यू में बताया कि “जिस वक्त अनिल शर्मा मुझे सुना रहे थे ना फ़िल्म, उसमें इतनी सारी गालियां थीं. मैंने कहा यार मैं तो किसी आदमी से पंगा नहीं लेता, तुम यार इधर उधर किधर किधर देश… क्या क्या कह रहे हो. मैंने कहा मेरी मम्मी ने फिक्स्ड चीजें कह दी हैं .

मेरी मम्मी ने कहा है कि गोविंद… एक तो तुम्हारे पास दूसरा गोविंद नहीं है… जो हो तुम हो. जो तुम हार्डवर्क करोगे तो ऐसा रिस्क नहीं लोगे, किसी भी चीज़ में ऐसा लगेगा कि ये है तो स्टार पर ये अपने मायर से आगे निकल के बहुत कुछ कर रहा है. तुम मुस्कुराते रहो डांस और गाना करो…लगेगा की तुम गोविंदा है. तो वो मम्मी की इच्छा थी तो मैंने वो फ़िल्म नहीं बनाई. बहुत गालियां थी सर मैं यहां चर्चा भी नहीं कर सकता,’

फ़िल्म के बारे में इतना कुछ सुनने के बाद फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने जवाब दिया और कहा, “उन्होंने शायद गलत समझ लिया कि मैं उन्हें फिल्म में कास्ट करना चाहता हूं. मैं उनके साथ एक नहीं बल्कि 10 फ़िल्मों में काम करना चाहता था, लेकिन मैं उनके साथ ‘गदर’ नहीं करना चाहता था. लीड रोल के लिए सनी देओल ही मेरी पहली और आखिरी पसंद थे. वहीं जहां तक हीरोइनों की बात है, तो मैंने उस समय की कई बड़ी अभिनेत्रियों को फ़िल्म करने का ऑफर दिया था.”

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ ही नहीं सनी देओल की इन 8 फ़िल्मों के देशभक्ति डायलॉग्स भी हैं रोंगटे खड़े करने वाले

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल