’खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और Wanted फ़ेम एक्टर, इन्दर कुमार की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Akanksha Thapliyal

‘Wanted’, ‘मासूम’ में काम कर चुके एक्टर इन्दर कुमार की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गयी. इन्दर कुमार 44 साल के थे और काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे. उनको ये अटैक रात 12:30 बजे आया.

Deccan Chronicle

इन्दर कुमार के देहांत की ख़बर को उनके साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में काम कर चुकी रवीना टंडन ने सबसे पहले ट्विटर पर Share किया:

ये बहुत शॉकिंग ख़बर है. हमने ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में साथ काम किया था. वो इतनी जल्दी चले गए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुखद समय में साहस.

इन्दर कुमार ने ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’, ‘Wanted’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी फ़िल्मों में काम किया था. वो कुछ समय के लिए एकता कपूर के शो, ‘क्योंकि…’ में मिहिर वीरानी भी बने थे.

Sim05

इस वक़्त इन्दर एक फ़िल्म में काम कर रहे थे, ‘फटी पड़ी है यार’.

किसी का भी जाना दुखदाई होता है, चाहे वो जवान हो या बूढ़ा. हमारी प्रार्थना है कि इन्दर कुमार की आत्मा को शान्ति मिले और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत.

Source: Hindustan Times 

Feature Image Source: Twimg

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”