नकली गहनों की सप्लाई की… हिट फ़िल्में देकर भी नहीं कहलाए सुपरस्टार, पहचानिए इस एक्टर का नाम

Nikita Panwar

An Actor Who Did A Role Of Body Double Of An Actress: बॉलीवुड में बहुत से एक्टर्स हैं, जो अंडररेटेड हैं. जिन्होंने हिंदी सिनेमा को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी, लेकिन आज उनका नाम और अस्तित्व बॉलीवुड में खो सा गया है. आज हम आपको अपनी ‘पहचान कौन’ की सीरीज़ में ऐसे एक्टर का नाम बताएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड की फ़ेमस एक्ट्रेस के बॉडी डबल बनने का काम किया था. चलिए आपको बताते हैं उस एक्टर का नाम (Guess The Name Of The Actor)-

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी ईसबगोल खाकर मिटाई भूख, आज 450 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार

बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे एक्टर का नाम जो सुपरहिट फिल्में करके भी नहीं कहलाया सुपरस्टार-

आज हम आपको जिस बॉलीवुड एक्टर का नाम बताने जा रहे हैं, उसने अपने लुक्स और पर्सनालिटी से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले किसी और नाम से पहचान रखने वाले इस एक्टर की पहचान गायब हो गई है. लेकिन 70 और 80 के पीक दशक में इस एक्टर ने कमाल की एक्टिंग की और सुपरहिट फ़िल्में दी थी. क्या आपने इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में राइट में खड़े इस एक्टर को पहचाना?

1950 के दशक में मुंबई में कदम रखने वाला ये लड़का अपने पिता की गहनों की दुकान में मदद करता था. इस लड़के का बॉलीवुड में एंट्री करने का तरीका काफ़ी अलग था. ये और इनके पिता मिलकर बॉलीवुड में नकली गहने सप्लाई करते थे. 1959 में रोज़ की तरह की वो गहने लेकर सेट पर पहुंचे और वहां वी.शांताराम की शूटिंग चल रही थी. उन्होंने इस 17 साल के लड़के को देखकर एक रोल ऑफर किया. अब ये रोल किसी हीरो या विलेन का नहीं था. बल्कि ये रोल एक्ट्रेस संध्या के बॉडी डबल का था. जहां उन्हें केवल कुछ सीन और डांस परफॉरमेंस देनी थी.

लंबे समय तक काम करने के बाद निर्देशक वी.शांताराम ने उन्हें ‘जीतेन्द्र’ का नाम दिया और उनकी ही फ़िल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने (1964)’ से डेब्यू किया.

एक्टर जीतेन्द्र ने अपने बॉडी डबल का रोल करने पर कहा, “हां अब आप सोचिए, मैं फ़िल्म ‘सेहरा’ में जूनियर आर्टिस्ट हूं और मुझे शांताराम जी की चमचागिरी करनी है, उस समय मैं कुछ भी करने को तैयार था. तो डायरेक्टर को बीकानेर में डुप्लिकेट नहीं मिला. आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने संध्या जी की डुप्लीकेट का किरदार निभाया था. उन दिनों कपड़े भी ऐसे ही होते थे और शांताराम जी एक रियल फिल्म निर्माता थे.”

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? तस्वीर में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा बन गया है सुपरस्टार, Fans मूवी का करते हैं इंतज़ार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल