मनोज बाजपेयी के नशे वाले ये 4 कांड हैं बेहद दिलचस्प, सुनकर कहोगे ये तो बड़े क्यूट पियक्कड़ हैं

Nikita Panwar

Actor Manoj Bajpayee Drunk Stories In Hindi: बॉलीवुड में एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी उम्दा एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस से कमाल की पहचान बनाई है. जिन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत थिएटर्स की और बाद में शेखर कपूर की फ़िल्म ‘बैंडिट क्वीन 1994’ से सिनेमाई करियर की शुरुआत की. बिहारी एक्टर मनोज ज़मीन से जुड़े होने के लिए बहुत फ़ेमस हैं. मनोज की एक्टिंग के साथ-साथ उनके शराब पीने की कहानियां भी बहुत फ़ेमस हैं. वो बड़ी ईमानदारी से अपनी गलतियों को स्वीकार कर ये सब बता चुके हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मनोज बाजपेयी की Drunk Stories बताएंगे.

ये भी पढ़ें: जब घर चलाने के लिए मनोज बाजपेयी के पास नहीं थे पैसे, करनी पड़ी थीं ‘Dirty’ मूवीज़

मनोज बाजपेयी के शराब वाले कांड (Manoj Bajpayee Drunk Stories in Hindi)-

1- पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइट में हुई बेहोशी जैसी हालत

India Today

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था ” जब में थिएटर करता था तो मैं पेरिस गया था, वो मेरी पहली इंटरनेशनल ट्रिप थी. तब मैंने शराब को हाथ भी नहीं लगाई, क्योंकि मुझे लगा कि इसके पैसे लगने वाले हैं और मेरे पास पैसे नहीं थे. थिएटर की वजह से मैं वहां एक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जा रहा था. तो वहां जाकर पता चला कि ये फ़्री में सर्व करते हैं. इस बात का पता लगने के बाद वापस आते समय मैंने इतनी शराब पी ली कि बेहोश होकर गिर पड़ा! मैंने बहुत पी ली थी!”

2- 1 नहीं 4 महेश भट्ट दिखाई दे रहे थे

एक ऐसा ही किस्सा और था, उन्होंने बताया “एक बार मुझे मैसेज आया महेश भट्ट जी का. उन्होंने कहा, I’ve seen your episode and call me on this number right now (मैंने तुम्हारा मैसेज देखा है और मुझे तुरंत इस नंबर पर कॉल करो) और रात के बज रहे थे 10:30 बजे और उस समय PCO हुआ करते थे. मैं PCO ढूंढ रहा था और मैंने जाके उन्हें फ़ोन किया तो सामने से महेश जी ने कहा ‘क्या कर रहे हो?’

मैंने बोला कुछ नहीं कर रहा हूं तो उन्होंने बोला ‘आ जाओ’. उन्होंने मेरे सामने कहा ‘दारू पीते हो?’ मैंने कहा अब कैसे बोले महेश भट्ट साहब और पहली मीटिंग. हमारे तो वैसे ही होश उड़े हुए थे. तो उन्होंने मेरे सामने एक बोतल रखी और कहा ‘पियो’. महेश भट्ट जी ने कहा, “तुम्हें पता है क्या है ये?” मैंने बोला ‘व्हिस्की है सर!” मैंने पिया और ऐसा लगा की आप पानी पी रहे हो और जब-जब वो अंदर जाते थे किसी काम से, मैं दूसरा पेग बना कर पी जाता था. मुझे लगा कुछ होगा नहीं, लेकिन 1 घंटे बाद मुझे 4 महेश भट्ट दिखाई दे रहे थे. ”

3- अमिताभ बच्चन से मिलने के वक़्त मनोज बाजपेयी नशे में थे

India TV News

मनोज 1998 में राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म ‘सत्या’ में दिखाई दिए थे. जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी रातों रात बढ़ गई. इसी से जुड़ा एक क़िस्सा उन्होंने शेयर किया था कि वो राम गोपाल वर्मा और क्रिटिक ख़ालिद मोहम्मद बैठकर कार में शराब पी रहे थे और अंदर फ़िल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी. उसी समय बच्चन परिवार भी फ़िल्म देखने आया था. बता दें कि मनोज उस दौरान पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले थे.

मनोज ने कहा, “अमिताभ जी अंदर परिवार के साथ मेरी फ़िल्म देख रहे थे, ये सोचकर मेरे हाथ-पैर कांप रहे थे.” फ़िल्म ख़त्म हुई तो राम गोपाल वर्मा कार से उतरकर गेस्ट से मिलने चलने गए,“उन्होंने मुझसे पूछा तुम आओगे? मैंने मना कर दिया नहीं सर!”

उन्होंने बताया कि “फ़िल्म खत्म हुई और अभिषेक ने मेरी तारीफ़ करना शुरू किया और बात करता रहा. तब तक पीछे से एक आदमी प्रकट होता है, ये पूरा फ़िल्मी है. एक लंबे कद वाला आदमी पीछे से आया. वो मेरी तरफ़ देख रहे थे और इनको पर्दे पर देखने के बाद पहली बार देख रहा था मैं. वो भी नशे की हालत में.”

उन्होंने बताया कि जैसे ही “उनको देखा, सच में लगा मेरे कान से सीटी की आवाज़ निकली. वो कुछ बोल रहे थे, मुझे उनकी आवाज़ सुनाई दे रही थी, लेकिन क्या बोल रहे थे वो समझ नहीं आ रहा था. क्योंकि सीटी की आवाज़ तेज़ होती जा रही थी और थोड़ा नशा भी था.”

4- नशे की हालत में फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ Sign की थी

India Today

आपको फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के सरदार खान तो याद ही होंगे. अपनी कमाल की अदाकारी के साथ इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी ने चार चांद लगा दिए थे. लेकिन क्या आपको पता है कि मनोज बाजपेयी ने नशे की हालत में फ़िल्म की स्क्रिप्ट को हां कहा था. एक दिन अनुराग ने मनोज को रात को 10 बजे करीब फ़ोन किया और कहा उनके पास एक स्क्रिप्ट है. ये स्क्रिप्ट अनुराग उन्हें 1-2 दिन बाद सुनाने वाले थे, लेकिन मनोज बहुत Excited थे.

मनोज ने कहा, “मेरी उनसे बस एक ही डिमांड थी कि उस रात मेरे लिए एक अच्छी रेड वाइन का इंतजाम करें. रेड वाइन की एक बोतल के साथ उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की कहानी सुनाई”

जब तक बोतल ख़त्म हुई, तक तक कहानी भी ख़त्म हो चुकी थी.

मनोज ने कहा, “अच्छी बात ये थी कि बोतल ख़त्म होने से पहले ही मैंने हां बोल दिया था. अब कोई ये नहीं बोल सकता कि मनोज ने नशे की हालत में फ़िल्म Sign की थी.” इसपर अनुराग हंसने लगे.

वाह! मनोज और उनके किस्से.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल