बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद 65 वर्षीय परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है. परेश रावल जाने-माने राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे, चरण साल 2018 में NSD चीफ़ बने थे.
संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परेश रावल को NSD के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई. उनके सक्षम नेतृत्व के तहत एनएसडी निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों तक छूएगा.
नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें ये सूचित करते हुए ख़ुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्म श्री परेश रावल को NSD का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है. उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा’.