अभिनेता परेश रावल बने ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ (NSD) के नए चेयरमैन

Maahi

बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद 65 वर्षीय परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है. परेश रावल जाने-माने राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे, चरण साल 2018 में NSD चीफ़ बने थे.

deccanherald

संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रसिद्ध भारतीय फ़िल्म अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परेश रावल को NSD के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई. उनके सक्षम नेतृत्व के तहत एनएसडी निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों तक छूएगा.

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें ये सूचित करते हुए ख़ुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्म श्री परेश रावल को NSD का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है. उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा’.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”