परिणीति चोपड़ा ने ठुकरा दी थीं ये 4 सुपरहिट फ़िल्में, जो बदल सकता था उनका सिनेमाई करियर

Nikita Panwar

Actor Parineeti Chopra Rejected These Films: एक्टर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) राजनेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) साथ इंगेजमेंट के कारण सुर्खियों में हैं. 13 मई को उन्होंने राघव संग कपूरथला हाउस में सगाई की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके नेटवर्थ से लेकर ऑउटफिट्स डिटेल और यहां तक कि उनका सिनेमाई सफ़र भी काफ़ी ट्रेंड हो रहा है. इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं है कि परिणीति ऑनस्क्रीन एक बहुत ही कमाल की एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने बहुत सी सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है.

Twitter

लेकिन बहुत सी ऐसी भी फ़िल्में हैं, जिसे परिणीति ने करने से इनकार कर दिया था. जिसे अगर उन्होंने कर लिया होता, तो वो और भी सुपरहिट हो जाती. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन फ़िल्मों के नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने सगाई में पहनी कढ़ाईदार जूती, जिसके दाम आपके बजट पर भी भारी नहीं पड़ेंगे

परिणीति चोपड़ा ने Reject की थी ये फ़िल्में (Actor Parineeti Chopra Rejected These Films)-

1- पीकू (Piku) 2015

Youtube

2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पीकू’ कॉमेडी/ड्रामा फ़िल्म थी, जिसके निर्देशक सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) थे. इस फ़िल्म में बेटी और पिता का ख़ूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है. जिसमें दीपिका पादुकोण, इऱफान खान और अमिताभ बच्चन लीड एक्टर्स थे. बता दें कि मेकर्स ने पहले ये रोल परिणीति चोपड़ा को ऑफर किया था, लेकिन एक्ट्रेस दूसरे किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त थीं. इसीलिए बाद में ये रोल जा गिरा दीपिका की झोली में. इस फ़िल्म के लिए तो दीपिका को Most Entertaining Actor of the Year – Female और Most Entertaining Actor in a Drama Role – Female का अवॉर्ड भी मिला था.

2- उड़ता पंजाब (Udta Punjab) 2016

Film Companion

2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ क्राइम/ड्रामा फ़िल्म थी, जिसके निर्देशक अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) थे. इस फ़िल्म में युवाओं के बीच बढ़ते ड्रग्स Consumption के बारे में दिखाया गया है. इस फ़िल्म में शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान अहम भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं. कुछ अफवाहें बताती हैं कि आलिया का रोल परिणीति को ऑफर किया गया था.

3- RRR (2022)

Koimoi

ऑस्कर विनिंग फ़िल्म ‘RRR’ एक ऐतिहासिक फिल्म थी. जिसके निर्देशक SS Rajamouli थे. इस फ़िल्म में जूनियर एन.टी.आर और राम चरण ने अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही साथ आलिया ने इस फ़िल्म में सपोर्टिंग एक्टर का क़िरदार निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली ने ये रोल पहले श्रद्धा कपूर और बाद में परिणीति चोपड़ा को ऑफर किया था. लेकिन सबने इस रोल करने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: परिणिती चोपड़ा के फ़ैंस के लिये लायें हैं उनके घर के अंदर की ये 15 ख़ूबसूरत तस्वीरें

4- एनिमल (Animal) 2023

Variety

फ़िल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर डैशिंग लुक में नज़र आ रहे हैं. इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा हैं. जिन्होंने फ़िल्म ‘कबीर सिंह’, ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाई हैं. इस फ़िल्म में फीमेल लीड रश्मिका मंदाना हैं. लेकिन बता दें कि रश्मिका इस फ़िल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं बल्कि परिणीति चोपड़ा थीं.

काश! ये फ़िल्में परिणीति चोपड़ा कर लेती.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल