बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने एक बार दर्शकों से शिकायत की थी कि वो एक टैलेंटेड एक्टर, जैसे जॉनी वॉकर को सिर्फ़ एक कॉमेडियन के नज़रिये से देखते हैं. उनकी बात से हर कोई सहमत होगा, क्योंकि जॉनी और स्वयं उन्होंने भी कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनसे पता चलता है कि ये दोनों ही आला दर्जे के कलाकार हैं. ऐसे ही कलाकारों में हम एक और एक्टर का नाम जोड़ सकते हैं और वो हैं राजपाल यादव. इन्होंने भी पिछले दो दशकों में करीब 100 फ़िल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी है. इसकी एक झलक इन किरदारों में नज़र आती है…
अंडर ट्रायल
इस फ़िल्म में राजपाल यादव ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जो अपनी पत्नी और बेटियों से परेशान है. कहानी में ट्विस्ट उस वक़्त आता है, जब उनकी बेटियां ही उन पर शोषण का आरोप लगा देती हैं. इस किरदार को इन्होंने बड़े ही करीने से निभाया था.
मालामाल वीकली
इस सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्म में राजपाल ने बाजे नाम के युवक का रोल किया था. बांजे गांव की एकमात्र साहुकार चौधराइन का भाई था. उनके इस रोल को लोग आज भी याद करते हैं.
मैं मेरी पत्नी और वो
साल 2005 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में राजपाल ने एक शक्की पति का रोल किया था. एक ऐसा पति जो ख़ुद से लंबी और ख़ूबसूरत पत्नी को अपने लायक नहीं समझता और उस पर शक करता रहता है.
चुप चुप के
इस मूवी में राजपाल ने बंद्या नाम के नौकर का रोल किया था, जो बहुत ही शानदार था. वो पहले जिस तरह से परेश रावल और बाद में शाहिद के साथ ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करता है, वो बहुत ही फ़नी था.
भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन
ये फ़िल्म राजपाल की पहली हॉलीवुड फ़िल्म थी. इसमें जिस तरह का किरदार इन्होंने निभाया था, उसे देख कर लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. ये फ़िल्म भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड थी.
पार्टनर
गोविंदा और सलमान खान जैसे स्टार्स से सजी इस फ़िल्म में राजपाल ने छोटा डॉन नामक रोल निभाया था. इतने बड़े स्टार्स के अलावा इस फ़िल्म को राजपाल के लिए भी याद किया जाता है.
मैं माधुरी दीक्षित बनाना चाहती हूं
2003 में आई ये फ़िल्म राजपाल की बतौर लीड एक्टर पहली मूवी थी. इसमें इन्होंने एक ऐसे पति का रोल निभाया था, जो अपनी वाइफ़ को हिरोइन बनाना चाहता है. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन लोगों ने अंतरा माली के साथ-साथ राजपाल के रोल को भी ख़ूब सराहा था.
भूल भूलैया
अक्षय कुमार की इस फ़िल्म में इन्होंने छोटा पंडित नाम का किरदार निभा कर सुर्खियां बटोर ली थीं. इस फ़िल्म में वो सीन, जिसमें ये परेश रावल को बेटी पुष्पा कहते हैं, वो लोगों आज भी गुदगुदाता है. साथ ही रंग में पुते हुए, पानी से बचते हुए उनके किरदार और अक्षय की केमेस्ट्री शानदार थी.
जुड़वा 2
सलमान खान की सुपरहिट फ़िल्म जुड़वा के इस रीमेक में राजपाल ने राजा के दोस्त नंदू का रोल किया था. जुड़वा में शक्ति कपूर की तरह ही राजपाल ने इस किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया था.
ढोल
इस फ़िल्म में चार एक्टर थे, लेकिन सबसे ज़्यादा लोगों ने सिर्फ़ राजपाल यादव को ही पसंद किया. इस पूरी मूवी में मारू नाम के शख्स के रूप में वो जिस तरह की फनी मिस्टेक करते हैं, वो अंत तक लोगों को पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर किये रहता है.
उम्मीद है कि आगे भी राजपाल यादव अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को गुदगुदाते और हैरान करते रहेंगे. और हां, इनमें से आपको राजपाल का कौन सा किरदार सबसे ज़्यादा पसंद हैं, कमेंट कर हमें भी बताइएगा.