माहमारी के दौरान अभिनेता सोनू सूद साक्षात भगवान बन कर सबके सामने आये हैं. जिस तरह से उन्होंने ग़रीबों की सेवा में अपना तन-मन-धन लगाया. वो काम सिर्फ़ फ़रिश्ता ही कर सकता है. हम भले ही अब तक सोनू सूद के इस रियल लाइफ़ हीरो वाले अवतार से वंचित थे. पर 90 के दशक का विज्ञापन कह रहा है, पर्दे पर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद हमेशा से ही हमारे सुपर हीरो रहे हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सोनू के उस विज्ञापन की जिसमें वो सुपरहीरो बन कर दुश्मनों का नाश कर रहे हैं. विज्ञापन 1997 की राज कॉमिक्स का है, जिसमें वो नागराज का किरदार निभा रहे हैं. कॉमिक्स का ये विज्ञापन उनके सुपरहीरो होने का सबूत है. वो बात और है कि पर्दे पर उन्होंने कई सालों तक विलेन का रोल निभाया. शायद अगर कोरोना न आता, तो हमें सोनू सूद के इस रियल किरदार के बारे में पता ही नहीं चलता.
पुराना विज्ञापन देखने के बाद सोशल मीडिया पर जनता सुपरहीरो की तारीफ़ कर रही है
90 के दशक के लिये ये कॉमिक्स और सोनू सूद दोनों ही एक स्पेशल जगह रखते हैं. विज्ञापन देख कर बीते कल की यादें ताज़ा हुई और सोनू सूद के लिये दिल में प्यार ज़्यादा उमड़ आया.