Actor Vijay Sethupathi Success Story: विजय सेतुपति, साउथ का एक ऐसा एक्टर जिसकी आज पैन इंडिया डिमांड है. विजय बॉक्स ऑफ़िस पर हिट फ़िल्मों की गारंटी बन चुके हैं. विजय सेतुपति के नाम साल 2015 से 2017 के बीच लगातार 10 सुपरहिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड भी है. वो विक्रम, 96, Super Deluxe, Soodhu Kavvum, Aandavan Kattalai, Pizza, Iraivi और Sethupathi जैसी बेहतरीन साउथ फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
हालांकि, विजय आज जिस मुक़ाम पर हैं, उसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है. एक्टिंग फ़ील्ड में आने से पहले विजय ने कई नौकरियां बदलीं. परिवार को पालने के लिए उन्होंने दुबई जाकर भी नौकरी की. वापस आकर एक्टिंग शुरू की तो छोटे-मोटे रोल्स ही मिले. 5 साल तक विजय ने बतौर बैकग्राउंड एक्टर काम किया.
16 की उम्र से कर रहे काम
विजय ने बहुत कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. क्योंकि, उन्हें अपने तीन भाई-बहनों को पालना था. उन्होंने कई तरह की नौकरियां की. उन्होंने सेल्समैन, कैशियर, फ़ोन बूथ ऑपरेटर तक की जॉब की. ज़्यादा कमाई के लिए वो दुबई चले गए. वहां वो अकाउंटेंट का काम करते थे.
दुबई में ही उनकी मुलाकात जेसी से हुई, जिनके साथ उन्होंने साल 2003 में शादी कर ली. अपनी अकाउंटेंट की नौकरी से नाखुश होकर विजय भारत लौटे. थोड़े समय उन्होंने अपने दोस्त के साथ इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस में काम किया. फिर उन्होंने एक्टिंग में हाथ आज़माने की सोची.
बैकग्राउंड एक्टर से लेकर सुपरस्टार बनने का सफ़र
विजय ने एक थियेटर ग्रुप को बतौर एक्टर और अकाउंटेंट जॉइन किया. एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर की. कई टीवी शो, शॉर्ट फिल्मों में दिखे. धीरे धीरे इसी तरह के छोटे मोटे रोल्स कर विजय अपने फ़िल्मी करियर में आगे बढ़े.
Actor Vijay Sethupathi Success Story-
उन्होंने 2006 में धनुष स्टारर तमिल फ़िल्म ‘Pudhupettai’ में धनुष के दोस्त की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म से उन्हें थोड़ी बहुत पहचान ज़रूर मिली. इस दौरान उन्होंने कुछ और फ़िल्मों में भी सहायक भूमिकाएं निभाई.
विजय सेतुपति ने साल 2010 में तमिल फ़िल्म ‘Thenmerku Paruvakaatru’ फ़िल्म से बतौर हीरो साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज विजय सेतुपति का नाम साउथ के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार हैं. लीड एक्टर के साथ-साथ वो नेगेटिव भूमिकाएं भी निभाते हैं और कई फ़िल्मों में बेस्ट एक्टर के साथ-साथ बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
बता दें, विजय सेतुपतु आखिरी बार फ़िल्म ‘डीएसपी’ में पुलिस ऑफिसर का रोल करते दिखाई दिए थे. विजय हिंदी सिनेमा में भी डेब्यू करने वाले हैं. वो जल्द ही शाहिद कपूर के साथ ‘फ़र्ज़ी’ वेब सीरीज़ में नज़र आएंगे. उनकी फ़िल्म ‘मेरी क्रिसमस’ भी पाइपलाइन में है. वहीं विजय शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में विलेन का रोल निभाते दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: ये हैं टॉप 10 कॉलीवुड एक्टर्स, इनकी फ़ीस सुन बॉलीवुड वालों के उड़ जाएंगे होश