इन 8 बॉलीवुड एक्टर्स की सबसे ज़्यादा मूवीज़ ने कमाए हैं 100 करोड़ रुपए, टॉप पर है ये फ़ेमस स्टार

Vidushi

Bollywood 100 Crore Movies : बीते कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री काफ़ी विकसित हुई है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तनों में से एक 100 करोड़ रुपए के क्लब का उभरना है. इस क्लब में उन मूवीज़ को शामिल किया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की कमाई की हो. ये अब मूवी की सफ़लता का एक बेंचमार्क बन गया है. कभी-कभी बॉलीवुड के 100 करोड़ रुपए क्लब के प्रति जूनून को कड़ी आलोचना भी मिलती है.

आइए आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता देते हैं, जिनकी सबसे ज़्यादा फ़िल्में 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हैं.

1- सलमान ख़ान (16 मूवीज़)

सलमान ख़ान (Salman Khan) को बॉलीवुड का ‘भाईजान’ कहा जाता है. उनकी क़रीब 16 मूवीज़ 100 करोड़ के क्लब में हैं और इसके चलते वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं. इन मूवीज़ में ‘दबंग’, ‘सुलतान’, ‘टाइगर ज़िन्दा है’, ‘बजरंगी भाईजान’ आदि शामिल हैं.

2- अक्षय कुमार (15 मूवीज़)

अक्षय कुमार को एक्शन-पैक्ड और सामाजिक रूप से प्रासंगिक मूवीज़ करने के लिए जाना जाता है. उनकी 15 फ़िल्में इस क्लब में शामिल हैं. इनमें ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’,हाउसफुल 2’, ‘राउडी राठौर’ आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली सलमान खान की 7 फ़िल्में, अब अगला नंबर ‘KKBKKJ’ का है 

3- अजय देवगन (12 मूवीज़)

अजय देवगन ने ख़ुद को एक बहुमुखी एक्टर के रूप में स्थापित किया है और उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी काफ़ी मज़बूत है. उनकी कुल 12 मूवीज़ 100 करोड़ के क्लब में हैं. इसमें ‘गोलमाल 3’, ‘दृश्यम’, ‘सिंघम’, ‘सन ऑफ़ सरदार’ आदि शामिल हैं.

4- दीपिका पादुकोण (8 मूवीज़)

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की लीडिंग लेडी बन चुकी हैं और उन्होंने कई हिट फ़िल्में इंडस्ट्री को दी हैं. उनकी 100 करोड़ क्लब में 8 मूवीज़ हैं, जिसमें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ आदि का नाम आता है.

5- शाहरुख़ ख़ान (8 मूवीज़)

शाहरुख़ ख़ान, जिन्हें बॉलीवुड का किंग भी कहा जाता है, उनकी फ़ैन फॉलोइंग काफ़ी तगड़ी है. उनकी 8 मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में हैं, जिसमें ‘रा.वन’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दिलवाले’, ‘पठान’ आदि शामिल हैं.

6- कैटरीना कैफ़ (8 मूवीज़)

कैटरीना कैफ़ बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जाना जाता है. उनकी 8 मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में हैं, जिसमें ‘टाइगर ज़िन्दा है’, ‘धूम 3’, ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ आदि शामिल हैं.

7- आलिया भट्ट (7 मूवीज़)

आलिया भट्ट एक वर्सटाइल एक्टर बन चुकी हैं और उन्हें अपनी पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. उनकी 7 मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में हैं, जिसमें ‘राज़ी’, ‘गली बॉय’, ‘ब्रह्मास्त्र’ आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में इन Star Kids ने साथ में किया था डेब्यू, उनमें से कुछ हो गए Hit लेकिन कुछ हो गए Flop

8. करीना कपूर ख़ान (7 मूवीज़)

करीना कपूर क़रीब 1 दशक से बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस हैं. उनकी कुल 7 मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में हैं, जिसमें ‘3 इडियट्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘गुड न्यूज़’ आदि शामिल हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल