महाभारत के विलेन शकुनि मामा का क़िरदार निभाकर पॉपुलर हुए थे ये 9 एक्टर, लोग आज भी करते हैं याद

Vidushi

Actors Who Played Mahabharata Villain Shakuni Mama Roles : हिंदू महाकाव्य महाभारत (Mahabharata) में शकुनि मामा (Shakuni Mama) को एक विलेन के रूप में दर्शाया गया है. वो गंधारा साम्राज्य के राजकुमार थे, जो अपने पिता सुबाला की मृत्यु के बाद वहां के राजा बने. वो गांधारी के भाई और कौरवों के मामा थे. बुद्धिमान, चालाक और कुटिल के रूप में वर्णित किए जाने वाले शकुनि ने अपने चचेरे भाइयों पांडवों के खिलाफ साजिश रचने में अपने भतीजों, विशेष रूप से दुर्योधन का समर्थन किया. वो शकुनि ही थे, जिसने युधिष्ठिर के खिलाफ पासे का खेल खेला था. ये महाकाव्य की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है. वह भरे हुए पासों का उपयोग करके खेल में हेरफेर करने में माहिर थे, जिसके कारण पांडवों का निर्वासन हुआ और कौरवों की शक्ति मजबूत हुई. कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान, शकुनि को सबसे छोटे पांडव सहदेव ने मार डाला था.

hindu blog

ये भी पढ़ें: महाभारत के ‘शकुनि मामा’ गुफ़ी पेंटल के वो 7 रोल्स, जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे

ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने टीवी शोज़ और मूवीज़ में शकुनि मामा का रोल निभाया है. आइए हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताते हैं.

1- काली प्रसाद मुखर्जी

साल 2008 में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ‘कहानी हमारे महाभारत की‘ सीरियल लेकर आई थीं. इस सीरियल में काली प्रसाद मुखर्जी (Kali Prasad Mukherjee) ने शकुनि मामा का रोल निभाया था. इसके अलावा वो 1997 में आए शो ‘हनुमान’ में शनिदेव के क़िरदार में भी नज़र आए थे.

starsunfolded

2- सूरज थापर

टीवी एक्टर सूरज थापर (Sooraj Thapar) को चंद्रगुप्त मौर्य, रज़िया सुल्तान, एक नई पहचान, ससुराल गेंदा फूल, भाई भैया और ब्रदर जैसे कई शोज़ के लिए जाना जाता है. हालांकि, बेहद कम लोगों को पता है कि वो ‘परमावतार श्रीकृष्ण’ में मामा शकुनि का रोल भी निभा चुके हैं.

yourchennai

3- जगत रावत

जगत रावत (Jagat Rawat) एक मशहूर टीवी अभिनेता हैं. वो मौजूदा समय में ‘पुष्पा इमपॉसिबल’ में आशुतोष नानावती का क़िरदार निभा रहे हैं. उन्होंने टीवी शो ‘धर्मक्षेत्र’ में शकुनि का दमदार रोल प्ले किया था.

imdb

4- अजय कुमार नैन

अजय कुमार नैन (Ajay Kumar Nain) ने ‘कर्णसंगिनी’ में शकुनि मामा का क़िरदार निभाया था. वो इसके अलावा ‘अदालत’, ‘तेरी मेरी गल बन गई’, ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ और ‘एंड टुमॉरो वी विल बी डेड’ जैसे शो और फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.

newshindu

5- अजय जयराम

टीवी एक्टर अजय जयराम (Ajay Jayram) टीवी शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में शकुनि मामा बने थे. ये सीरियल साल 2015 में सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने महाभारत की कहानी पर आधारित बनाया था.

twitter

6- प्रणीत भट्ट

स्टारप्लस के शो ‘महाभारत’ में प्रणीत भट्ट (Praneet Bhatt) ने शकुनि मामा का रोल निभाकर ख़ूब वाहवाही लूटी थी. ये शो साल 2013 में आया था. उन्होंने इस किरदार को ऐसे प्ले किया था कि घर-घर में उन्हें पहचान मिली थी.

toi

ये भी पढ़ें: कौरव नहीं, शकुनी था महाभारत युद्ध का ज़िम्मेदार, धृतराष्ट्र से बदला लेने के लिए रची थी साज़िश

7- जेपी शर्मा

90s का टीवी शो ‘श्री कृष्ण’ (Shri Krishna) भला किसे याद नहीं है? इसमें एक्टर जेपी शर्मा (JP Sharma) ने शकुनि मामा का क़िरदार निभाया था.

bhaskar

8- गुफी पेंटल

महाभारत सीरियल के ‘शकुनि मामा’ यानि गुफ़ी पेंटल (Gufi Paintal) भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन दर्शक उन्हें दर्शक हमेशा शकुनि मामा के क़िरदार के रूप में याद रखेंगे.  उन्होंने 1988 में आए शो ‘महाभारत’ में ये क़िरदार निभाया था.

imdb

9- रवि झंकल

सुरेंद्र मोहन ने 2001 में द्रौपदी (Draupadi) के नाम से टीवी सीरियल बनाया था. इस शो में जाने-माने कलाकार रवि झंकल (Ravi Jhankal) ने शकुनी मामा का रोल प्ले किया था.

asianet news
आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?