कभी डिप्रेशन और ड्रग्स की शिकार थीं बेबाक और बिंदास कंगना रनौत, ख़ुद बताई अपनी आप बीती

J P Gupta

कंगना रनौत इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनसे कोई जल्दी पंगा नहीं लेना चाहता है. उनकी गिनती बॉलीवुड की बेबाक शख़्सियतों में की जाती है. प्यार से लोग उन्हें बॉलीवुड की क्वीन बुलाते हैं. मगर हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली कंगना को इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था.

वैसे भी किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक न रखने वाले लोगों को बॉलीवुड में काफ़ी संघर्ष करना पड़ता है. अपने स्ट्रग्लिंग डेज़ को याद करते हुए कंगना ने बताया कि कैसे वो ड्रग एडिक्ट बन गईं थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं.

tvovermind

कंगना ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि जब वो 15 साल की थीं तब अपने घर से भागकर मुंबई आ गई थीं. कुछ दिनों तक संघर्ष करने के बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो गया था. 2 साल में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ख़ुद को एक एक्टर-मॉडल के रूप में फ़ेमस कर लिया था.

asianage

मगर यही वो वक़्त था जब वो बुरे लोगों की संगत में आ गईं. उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था. कुछ ही समय में वो ड्रग एडिक्ट बन गईं थीं. कंगना ने बताया कि वो ऐसे लोगों के चंगुल में फंस गई थीं जहां से उन्हें मौत ही निकाल सकती थी. ऐसे में वो डिप्रेशन का शिकार हो गईं.

allindiaroundup

इन हालातों से निकलने में उनकी मदद की एक दोस्त ने. उसने कंगना को योगा क्लासेस जॉइन कराई. यहां क्लास के दौरान भी वो ध्यान नहीं कर पाती थीं और रोने लगती थीं. तब उनके दोस्त ने कंगना को एक बुक दी. इसे पढ़ने के बाद उनका मन शांत होने लगा, उन्होंने स्वामी विवेकानंद को अपना गुरू बना लिया. 

businesstoday

इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘इस तरह धीरे-धीरे उन्होंने ख़ुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग किया और अपने टैलेंट को संवारा. अगर उनकी लाइफ़ में ये सब नहीं होता तो आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां नहीं पहुंच पातीं.’ 

कंगना लोगों से ये बातें शेयर की हैं कि ताकी वो भी मुश्किल हालातों से लड़ ख़ुद की लाइफ़ संवारें. उनका कहना है कि अच्छा वक़्त ऐसी ही परीक्षाएं लेकर आता है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”