पहचान कौन! मजबूरी में बनी हिरोइन, डाकू भी थे इनके फ़ैन पर 38 की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा

J P Gupta

Bollywood Actress Childhood Photos: फ़िल्म इंडस्ट्री कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने 30-40 की उम्र में काम करना शुरू किया और बाद में हिट हुए. वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्होंने बचपन से ही फ़िल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. 

4 साल की उम्र में शुरू किया फ़िल्मों में काम

Pinterest

ऐसे ही एक स्टार के बारे में आज हम आपको बताएंगे. तस्वीर में दिख रही ये बच्ची भी एक सुपरस्टार है. इसने 4 साल की उम्र में ही घर को सपोर्ट करने के लिए फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. हर बच्चे की तरह ये भी स्कूल जाना चाहती थीं, लेकिन घर के हालात सही नहीं थे इसलिए स्कूल की जगह इन्हें स्टूडियो जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने दी थी इडली बेचने की सलाह, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

डाकू भी थे इनकी ख़ूबसूरती के दीवाने

Facebook

इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ा, लेकिन उन्होंने ट्यूशन और ख़ुद ही किताबें पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाया. आगे चलकर यही बच्ची इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा बनी. इनकी एक्टिंग ऐसी थी कि लोग इनके सामने अपने डायलॉग तक भूल जाते थे. ये बला की ख़ूबसूरत थीं और कहते हैं कि चंबल के डाकू भी इनके दीवाने थे. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, टीवी पर मशहूर बनने के बाद बनीं पॉलिटिशियन

कहलाई बॉलीवुड की ट्रेज़डी क्वीन

Pinterest

इन्हें बॉलीवुड की ट्रेज़डी क्वीन कहा जाता है, अब तो आप पक्का पहचान ही गए होंगे कि ये कौन हैं. ये हैं मशहूर भारतीय अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari). इनका असली नाम महजबीं था. ये कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन इनकी क़िस्मत में यही लिखा था. मीना कुमारी ने  ‘बैजू बावरा’, ‘पाकीजा’, ‘साहिब बीवी और गुलाम’, ‘एक ही रास्ता’, ‘फूल और पत्थर’, ‘दिल एक मंदिर’, ‘काजल’, ‘मैं चुप रहूंगी’, ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया.  

Pinterest

प्रोफ़शनल लाइफ़ में इन्हें ख़ूब कामयाबी मिली, लेकिन पर्सनल लाइफ़ में नहीं. मीना को सच्चे प्यार की तलाश थी, लेकिन उन्हें ये कभी नहीं मिला. फ़ेमस निर्देशक कमाल अमरोही से शादी की मगर उन्होंने भी निराश किया. जीवन के अंतिम दिनों में भी ये अकेली ही थीं. 38 साल की उम्र में ही ये महान अदाकारा इस दुनिया को छोड़कर चली गई.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल