किस्सा: जब फ़िल्मी करियर छोड़ जर्मनी जाने वाली थीं ज़ीनत और देव साहब ने उन्हें रोक लिया

Akanksha Tiwari

आज बॉलीवुड अभिनेत्री ज़ीनत अमान अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं. एक जर्नलिस्ट से लेकर बॉलीवुड की अदाकारा बनने तक का ज़ीनत अमान का सफ़र बहुत ही यादगार रहा है. ख़ूबसूरती, स्टाइल और अपने दमदार अभिनय के जानी-जाने वाली ज़ीनत अमान ने बॉलीवुड में बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. हांलाकि, इस दौरान उनकी लाइफ़ में एक समय ऐसा भी आया था, जब वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के लिये मजबूर हो गईं थीं. 

पत्रकार से अभिनेत्री बनने का सफ़र:

ज़ीनत अमान ने अपने करियर की शुरूआत Femina Magazine से जुड़कर बतौर पत्रकार की थी. इसके बाद उन्होंने Beauty Pageants में हिस्सा लिया, जिसके बाद वो ‘Femina Miss India’ और ‘The Miss Asia Pacific International’ का ताज जीतने में कामयाब रहीं. 

फ़िल्म में अभिनेत्री ने देव आनंद साहब की बहन की भूमिका अदा की था, जिसमें उनका अंदाज़ और स्टाइल लोगों को ख़ूब पसंद आया था. फ़िल्म का ‘दम मारो दम’ गाना आज भी लोगों की जु़ंबा पर रहता है. ये किरदार पहले वाहिदा रहमान को ऑफ़र किया गया, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. इसके बाद देव आनंद साहब ने इस रोल के लिये ज़ीनत अमान को चुना और इसी के साथ बॉलीवुड को दी एक अभिनेत्री. 

IndiaTv

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”