(Actresses Who Said No For Bhool Bhulaiya And Its Sequel)– 2007 में रिलीज़ हुई हॉरर/कॉमेडी फ़िल्म “भूल भुलैया” 1993 मलयालम फ़िल्म “मणिचित्रताज़हु” की रीमेक थी. ‘भूल भुलैया’ 2007 की 6th सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. ऐसा अक्सर होता है कि, कुछ फ़िल्में जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता, फ़िल्म “भूल भुलैया” उन्हीं फ़िल्मों में से एक थी. इस फ़िल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे. फ़िल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल जैसे कई स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन से लेकर राजपाल यादव तक, जानिए ‘भूल भुलैया 2’ की पूरी स्टारकास्ट की फ़ीस कितनी है
चलिए देखते हैं कौन-कौनसी एक्ट्रेस हैं इस लिस्ट में शामिल (Actresses Who Said No For Bhool Bhulaiya And Its Sequel)-
– ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
फ़िल्म “भूल भुलैया” में अवनि (विद्या बालन) के रोल की ख़ूब जमकर सरहाना हुई थी. फ़िल्म में उन्होंने “मंजुलिका” का क़िरदार निभाया था. लेकिन आपको बता दें कि, सबसे पहले ये रोल ऐश्वर्या को दिया गया था. पर उन्होंने फ़िल्म में भूत का क़िरदार निभाने से मन कर दिया. क्योंकि, वो उस रोल को लेकर थोड़ी असमंजस में थी. इसीलिए उन्होंने मन कर दिया.
– रानी मुखर्जी (Rani Mukherji)
सिर्फ़ ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि रानी मुखर्जी भी अवनि के रोल के लिए पहली पसंद थी, लेकिन उन्होंने भी किसी कारणवश रोल निभाने से मन कर दिया. (Actresses Who Said No For Bhool Bhulaiya And Its Sequel)
– कटरीना कैफ़ (Katrina Kaif)
फ़िल्म “भूल भुलैया” में राधा का क़िरदार काफ़ी अहम था. उस फ़िल्म अक्षय और अमीषा पटेल की नोक-झोंक को दर्शकों ने ख़ूब पसंद भी किया था. शायद हमे फ़िल्म “नमस्ते लंदन” की तरह अक्षय और कटरीना की जोड़ी देखने को मिलती. जी हां, फ़िल्म में राधा के क़िरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद कटरीना कैफ़ ही थी. लेकिन वो क़िरदार निभाने के लिए मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ ही नहीं, ये 6 ग़ज़ब की कॉमेडी फ़िल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं अनीस बज़मी
– सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सारा ने मीडिया में कई बार ये बात कही है कि, कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं. साथ ही साथ वो उनके साथ फ़िल्में करना चाहती थी. फ़िल्म “भूल भुलैया” के लिए मेकर्स की लिस्ट में सारा का नाम भी शामिल था. लेकिन, उनका शूट किसी और फ़िल्म के लिए चल रहा था. इसीलिए उन्होंने इस फ़िल्म के लिए मना कर दिया. बता दें कि, कार्तिक और सारा फ़िल्म “लव आज कल” के सीक्वल में भी दिखाई दिए थे. हालांकि उनकी इस फ़िल्म कुछ ख़ास हिट नहीं हुई थी. (Actresses Who Said No For Bhool Bhulaiya And Its Sequel)
– श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
बता दें कि, मेकर्स आख़िरी नाम श्रद्धा कपूर का भी शामिल था. फ़िल्म “भूल भुलैया” के मेकर्स चाहते थे कि, श्रद्धा इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस बने. लेकिन श्रद्धा और भी फ़िल्मों पर काम कर रही थी. इसीलिए उन्होंने यह फ़िल्म करने से मना कर दिया. बता दें कि, श्रद्धा ने फ़िल्म “स्त्री” में भी भूत का क़िरदार निभाया था. (Actresses Who Said No For Bhool Bhulaiya And Its Sequel)