‘आदिपुरुष’ के ‘लक्ष्मण’ सनी सिंह ने TV पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की, जानिये इनसे जुड़ी बातें

Kratika Nigam

Adipurush Actor Sunny Singh Profile: चल झुठ्ठी….ये सुनते ही भले ही नाम दिमाग़ में न आता हो मगर सनी सिंह का चेहरा ज़रूर आ जाता होगा. फ़िल्म आदिपुरुष में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सनी सिंह ‘आकाश वाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फ़िल्मों में यादगार रोल निभा चुके हैं. इन यादगार किरदारों के बाद भी उन्हें नाम से कुछ ही लोग जानते होंगे क्योंकि इन सफल फ़िल्मों के बाद भी उनका नाम कहीं गुम रहा.

https://www.instagram.com/p/CsBYQhuIpgX/

ये भी पढ़ें: Adipurush Trailer Release: ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आया, लंकेश के रोल में भयंकर दिखे सैफ़ अली खान

फ़िल्म आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद चारों तरफ़ सनी…सनी… ही सुनाई दे रहा है तो चलिए जानते हैं कि सनी सिंह कौन हैं (Adipurush Actor Sunny Singh Profile) और फ़िल्मों में उनकी शुरुआत कैसे हुई?

https://www.instagram.com/p/CR_Zow0MFsv/

सनी सिंह का जन्म 6 अक्टूबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में दूरदर्शन के सीरियल ‘देख भाई देख’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरीयल कसौटी ज़िंदगी की में सक्षम का रोल निभाया था, जो पीटू से प्यार करता है और इसे काफ़ी सराहा गया था. इसके अलावा, सनी ने मुंबई में काफ़ी दिनों तक मॉडलिंग भी की.

https://www.instagram.com/p/COAIvFFBhW8/

टीवी से शुरुआत करने के बाद सनी को मधुर भंडारकर की फ़िल्म में छोटा सा रोल मिला. हालांकि, इनके पिता एक्शन डायरेक्टर हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘खिलाड़ी 786’ और ‘सिंघम’ जैसी फ़िल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम भी कर चुके हैं. इसके बावजूद सनी के लिए फ़िल्मों मे एंट्री लेना आसान नहीं था.

https://www.instagram.com/p/BqJ8IZcFkbk/

साल 2010 में पाठशाला और 2011 में दिल तो बच्चा है जी से बड़े पर्दे पर क़दम तो रखा लेकिन कुछ ख़ास पहचान नहीं मिली. फ़िल्म आकाश वाणी में नेगेटिव रोल निभाया जिससे भी बात नहीं बनी. फिर आई फ़िल्म प्यार का पंचनामा 2, जिसने सनी को सिर्फ़ चेहरे से पहचान दिलाई. सनी का फ़िल्म में चल झुठ्ठी… कहने का तरीक़ा लड़कों को ख़ूब पसंद आया. इससे सनी सिंह को नाम से नहीं चेहरे और किरदार से पहचान मिली.

इसके बाद फ़िल्म ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ भी हिट रही, लेकिन ‘दे दे प्यार दे’, ‘झूठा कहीं का’ ‘उजड़ा चमन’, ‘जय मम्मी दी’ जैसी फ़िल्मों के फ़्लॉप होने के बाद सनी का करियर ग्राफ़ फिर गया.

https://www.instagram.com/p/B4R4_dcDw0Y/
https://www.instagram.com/p/B566NfoFUmp/

ये भी पढ़ें: छोड़ दी थी पढ़ाई…हॉरर फ़िल्म से हुई फ़ेमस, जानिए कौन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा

भले ही सनी के सितारों ने उनका साथ नहीं दिया लेकिन ये कहना ग़लत नहीं होगा कि देर आए दुरुस्त आए. सनी जल्द ही ‘आदिपुरुष‘ में लक्ष्मण का किरदार निभाते नज़र आएंगे. सनी और फ़ैंस दोनों ही इस किरदार को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद फ़ैंस में जो बेसब्री हैं उससे तो लगता है ये फ़िल्म सनी के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होने वाली है.

https://www.instagram.com/p/Cr_Uy5Exh4E/

फ़िल्म शूटिंग करते-करते सनी सिंह और प्रभास के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है. कार्तिक आर्यन भी सनी के अच्छे दोस्त हैं. फ़िल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ होगी. इसके अलावा, ‘यार जिगरी’ और ‘लव की अरेंज मैरिज’ सनी सिंह की आने वाली फ़िल्में हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल