फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के वो VFX सीन, जिन्हें देख कर आपको कार्टून शोज़ उससे ज़्यादा बेहतर लगेंगे

Vidushi

Adipurush VFX Scenes : प्रभास, कीर्ति सैनन और सैफ़ अली ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush)16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है. जिसके बाद से इस मूवी को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. हालांकि, इसके ट्रेलर के बाद से ही मूवी के बारे में चर्चाएं शुरू हो गई थीं. अब मूवी देखने के बाद लोगों के पॉजिटिव से ज़्यादा निगेटिव रिव्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. इसके भारी-भरकम बजट के बाद भी लोग मूवी के VFX को ट्रोल कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये मूवी 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी, तो नैचुरली लोग हाई लेवल के VFX की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जो ओम राउत की टीम ने इसकी रिलीज़ में देरी के लिए VFX पर दोबारा काम करने का दावा करने के बाद डिलीवर किया है, उससे लोग बौखलाए हुए हैं.

 NDTV

लोग सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोगों ने रावण, हनुमान और वानर सेना के चित्रण को मूल रामायण के चित्रण से बहुत दूर बताया. कुछ लोगों ने तो ब्रह्मास्त्र और रा.वन के VFX को इससे काफ़ी बेहतर बताया.

Twitter

ये भी पढ़ें: 1987 की रामायण और आदिपुरुष के किरदारों में क्या-क्या बदला है, इन 7 तस्वीरों में देखकर समझिए

आइए आपको लोगों के VFX को लेकर कुछ ट्वीट दिखा देते हैं, जो साबित करते हैं कि हम आदिपुरुष के VFX की इतनी बुराई कर क्यों रहे हैं.

https://twitter.com/Blink_Blng/status/1669518826608951297

ये भी पढ़ें: Adipurush Twitter Reactions: कहानी दमदार, VFX ने किया मूड खराब, देखिए आदिपुरुष पर लोगों के रिएक्शन

https://twitter.com/divyang_ds/status/1669441536990519296
आपको ये भी पसंद आएगा
रामायण के ‘जामवंत’ याद हैं! 36 साल बाद प्रेमानंद महाराज के दरबार में आये नज़र, अब ऐसे दिखते हैं
KBC में ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ से जुड़े 10 सवाल पूछे गए, क्या आप दे सकते हैं इनके जवाब 
जब अरुण गोविल को भगवान राम का क़िरदार निभाना पड़ा महंगा, बोले- ‘सम्मान मिला, काम नहीं’
दिवाली का मज़ा दोगुना कर देंगी रामायण पर आधारित ये 5 फ़िल्में, OTT पर हैं बिल्कुल फ्री
1987 में रामायण की कास्ट को बोल्ड फ़ोटोशूट के लिए ऑफ़र हुए थे ख़ूब पैसे, जानिए शो के अनसुने किस्से
जब TV के हनुमान ने असल ज़िन्दगी में भी बचाई थी लक्ष्मण की जान, नहीं सुना होगा ये रोचक क़िस्सा