Who Is Hanuman in Adipurush: साउथ इंडियन स्टार प्रभास, की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ का आज नया पोस्टर रिलीज़ किया गया. रामनवमी के अवसर पर इस पोस्टर को रिलीज़ किया गया है. पहली बार जब फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था तो कैरेक्टर्स के लुक को लेकर विवाद शुरू हो गया था. हालांकि, इस बार ऐसा कुछ नहीं है. (Who Is Hanuman in Adipurush)
इस पोस्टर में राम के रूप में प्रभास, सीता के रूप में कृति सैनन, सनी सिंह लक्ष्मण और हनुमान हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. ओम राउत की इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान रावण के रोल में दिखाई देंगे. इस पोस्टर के सामने आने के बाद से लोगों में ये उत्सुकता है कि हनुमान का किरदार कौन निभा रहा है. इस किरदार को एक मराठी एक्टर निभा रहे हैं, वो एक उम्दा कलाकार हैं और कई फ़िल्म और टीवी सीरीयल्स में काम कर चुके हैं. आप अगर उनके इंस्टाग्राम को देखें तो पता चलता है कि वो हनुमान भक्त भी हैं.
Hanuman In Adipurush
ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के अलावा रानी मुखर्जी के वो 8 रोल्स, जिन्हें आज भी दर्शक याद करते हैं
इन्होंने निभाया है ‘आदिपुरुष’ में हनुमान का रोल (Hanuman in Adipurush)
‘रामयण’ पर आधारित ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में हनुमान का रोल निभा रहे हैं एक्टर देवदत्त गजानन नागे (Devdutt Gajanan Nage). देवदत्त अलीबाग के रहने वाले हैं. फ़िलहाल मुंबई में पत्नी कंचन नागे के साथ रहते हैं. इन्होंने ‘वीर शिवाजी’, ‘देव्यानी’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है. देवदत्त ने कलर्स चैनल के सीरियल ‘वीर शिवाजी’ से टीवी डेब्यू किया था. उन्होंने इसमें ‘तानाजी मालुसरे’ का किरदार निभाया था.
इसके अलावा वो ‘लागी तुझसे लगन’ में भी काम कर चुके हैं. टीवी सीरियल ‘जय मलहार’ में भगवान खंडोबा के किरदार में बहुत पसंद किया गया था. इस सीरियल से ही वो महाराष्ट्र के घर-घर में फ़ेमस हो गए थे. इसके लिए उन्हें साल 2015 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के क्या-क्या राज़ खोले हैं, इन 5 पॉइंट्स को पढ़कर समझ जाएंगे आप
किया है कई फ़िल्मों में काम
2014 में देवदत्त ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मराठी फ़िल्म ‘संघर्ष’ से किया था. बॉलीवुड में उन्होंने ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ से साल 2013 में डेब्यू किया. वो बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम के साथ फ़िल्म ‘सत्यमेव जयते’ में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो ओम राउत की मूवी ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में भी सौर्याजी मालुसरे का किरदार निभा चुके हैं.
फ़िल्मों के अलावा देवदत्त को अपनी फ़िटनेस के लिए भी जाना जाता है. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी जिम करते हुए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब इनके फ़ैंस को देवदत्त की आने वाली फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतज़ार है. ये फ़िल्म 16 जून 2023 को रिलीज़ होगी.
आपको ये हनुमान के किरदार में कैसे लगे? हमें कमेंट करके बताएं.