Adipurush Mistakes : ओम राउत (Om Raut) की मूवी आदिपुरुष (Adipurush) आख़िरकार सिल्वर स्क्रीन पर आ चुकी है. इसमें कई स्टार्स जैसे प्रभास (Prabhas), कृति सैनन (Kriti Sanon) और सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) हैं. इस मूवी में अपने फ़ेवरेट स्टार्स की परफॉरमेंस देखने फैंस थिएटर्स में दौड़े चले आए. एडवांस बुकिंग के साथ ही लोगों की इस मूवी से उम्मीदें भी काफ़ी ज़्यादा थी.
हालांकि, मूवी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. मूवी की रिलीज़ के बाद ही आदिपुरुष को काफ़ी बुरे रिव्यूज़ का सामना करना पड़ा. 500 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट के बावजूद इस मूवी ने लोगों को बेहद मायूस किया. इसी के बाद से चारों तरफ़ लोग आदिपुरुष को बॉयकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं.
इसी बीच आपको फ़िल्म आदिपुरुष में दिखाई गई उन 8 ग़लतियों के बारे में बता देते हैं, जिसे देखने के बाद आपको इसके मेकर्स पर और भी गुस्सा आएगा. (Adipurush Mistakes)
1-भगवान राम का लुक
फ़िल्म में भगवान राम के चित्रण ने दर्शकों की आलोचना की है, जो सोचते हैं कि वो एक हिंदू भगवान की तुलना में यीशु की तरह दिखते हैं. इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गरमागरम चर्चा और बहस छेड़ दी है.
ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के वो VFX सीन, जिन्हें देख कर आपको कार्टून शोज़ उससे ज़्यादा बेहतर लगेंगे
2-रावण की स्पाइकी हेयरस्टाइल
प्रशंसकों के बीच विवाद का एक अन्य पॉइंट रावण का हेयरस्टाइल था, जिनकी आलोचना क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा किए गए हेयर स्टाइल से मिलती-जुलती होने के कारण की गई थी. ये समानता दर्शकों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने महसूस किया कि ये कैरेक्टर की प्रामाणिकता से अलग है.
3-रावण के टपोरी डायलॉग
सैफ़ अली ख़ान द्वारा डिलीवर किए गए रावण के डायलॉग को भी दर्शकों ने टपोरी करार दिया. “जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लगा देंगे”, “तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो हवा खाने आ गया”, जैसे डायलॉग़ पर दर्शकों ने ख़ूब खिल्ली उड़ाई.
4-भगवान हनुमान का अनरियल लुक
लोगों ने ये भी शिकायत की कि फ़िल्म में भगवान हनुमान को कैसे चित्रित किया गया है. भगवान के क्लासिक प्रतिनिधित्व की नकल करने के लिए हनुमान का अपने मुंह के भीतर हवा पकड़ना एक विशेष डीटेल थी, जिसकी आलोचना की गई थी. ये क्रिएटिव चॉइस व्यूअर्स को पसंद नहीं आई और उन्हें ये काफ़ी अनरियल लगा.
5. भगवान हनुमान के डायलॉग्स
भगवान हनुमान के डायलॉग को भी फैन्स से काफ़ी आलोचना मिली. लंका दहन सीन के दौरान मूवी में हनुमान को ये कहते सुना जा सकता है ‘जलेगी भी तेरी बाप की’. इन डायलॉग को लोगों ने काफ़ी अनुचित बताया.
6-इंद्रजीत की टैटू की गई बॉडी
फ़िल्म के निर्माताओं को इंद्रजीत के चित्रण के लिए कई दर्शकों से आलोचना मिली, जो एक भारी टैटू वाले शरीर के साथ एक वाइकिंग जैसा दिख रहा था. इस क्रिएटिव चॉइस ने विवाद को जन्म दिया और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच दिया.
7-इतिहास को लेकर बुरा होमवर्क
कई नेटिज़न्स ने फ़िल्म में एक ऐतिहासिक ग़लती की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने इस तथ्य पर ज़ोर देते हुए कहा कि फ़िल्म में जैसा दिखाया गया उससे विपरीत सीता को कभी भी युद्ध के मैदान में नहीं ले जाया गया. ऐतिहासिक सटीकता में ये विसंगति दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
ये भी पढ़ें: नेपाल में बैन हुई ‘आदिपुरुष’, मूवी में सीता मां के सीन से उठा विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला
8-कॉस्टयूम की बुरी चॉइस
फ़िल्म को कैरेक्टर्स के कॉस्टयूम की बुरी चॉइस के बारे में नेटिज़न्स से आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि इसमें चमड़े के मैटेरियल और रावण को टी-शर्ट पहने दिखाया गया है, जिसे रामायण की समय अवधि के लिए ऐतिहासिक रूप से ग़लत माना गया था. इस बारे में सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने प्रकाश डाला.