सिंपल दिखने वाले आदित्य रॉय कपूर की लाइफ़स्टाइल को मामूली मत समझना, करोड़ों में है नेट वर्थ

Vidushi

Aditya Roy Kapoor Luxury Lifestyle: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू साल 2009 में आई फ़िल्म ‘लंदन ड्रीम्स‘ से किया था. लेकिन उन्हें असल फ़ेम साल 2013 में आई फ़िल्म ‘आशिक़ी 2’ से मिली. इसके बाद उनकी फ़िल्मों जैसे ‘ये जवानी है दीवानी, ‘मलंग‘ में उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को प्यार मिला. इसके अलावा आदित्य अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. 

आइए आपको आदित्य रॉय कपूर की रॉयल लाइफ़स्टाइल की ज़िंदगी की एक झलक दिखाते हैं. (Aditya Roy Kapoor Luxury Lifestyle)

बेहद आलीशान फ़्लैट के हैं मालिक

आदित्य रॉय कपूर ने साल 2021 में एक चार बेडरूम का घर रीडिज़ाइन करवाया था. उनके घर से समुद्र का नज़ारा बेहद ख़ूबसूरत लगता है. उनके घर में एक फैंसी बार, रेड सीटिंग एरिया के साथ होम थिएटर और लाउंजिंग स्पेस भी है. इसमें एक पूल टेबल भी है, जहां वो अक्सर अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं.

mid-day

ये भी पढ़ें: Maheep Kapoor’s House: संजय कपूर और महीप का घर है आलीशान, 15 तस्वीरों में घर का टूर कर लो

कार्स और बाइक्स के हैं शौकीन

Aditya Roy Kapoor Luxury Lifestyle: आदित्य रॉय कपूर के गैराज में एक से बढ़कर एक कार्स और बाइक्स हैं. उनके पास मर्सिडीज़ बेंज़ S क्लास (2.5 करोड़ रुपए) और BMW 5 सीरीज़ (55.99 लाख रुपए) है. इसके अलावा उनके पास बाइक्स के कलेक्शन में रॉयल एनफ़ील्ड कास्ट आयरन 500 (1.6 लाख रुपए), ट्रिम्फ़ स्पीड ट्रिपल (11.3 लाख रुपए) भी शामिल हैं. 

wikibio

ये भी पढ़ें: मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने जिस घर को 247 करोड़ में बेचा है, इन 10 फ़ोटोज़ में कर लो उस घर का टूर

आदित्य रॉय कपूर की नेट वर्थ 

Aditya Roy Kapoor Luxury Lifestyle: एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में आदित्य रॉय कपूर की नेट वर्थ 89 करोड़ रुपए है. वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे अधिकतम फ़ीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उनकी महीने की कमाई 70 लाख रुपए है. वो सबसे ज़्यादा कमाई बॉलीवुड फ़िल्मों से करते हैं, जहां वो अपनी हर फ़िल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए की फ़ीस लेते हैं.

इसके अलावा उनकी एड्स से भी काफ़ी कमाई होती है. उनकी हर ब्रांड एंडोर्समेंट की फ़ीस 1 करोड़ रुपए है. उनकी फ़िल्मों की लोकप्रियता के कारण उनकी नेटवर्थ हर साल बढ़ रही है. आदित्य रॉय कपूर का एनुअल रेवेन्यू दस करोड़ रुपये से अधिक है.

indianexpress

सच में बेहद आलीशान ज़िंदगी जीते हैं आदित्य रॉय कपूर.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल