इन 11 फ़ोटोज़ के ज़रिये देखें ‘द नाईट मैनेजर’ स्टार आदित्य रॉय कपूर के मुंबई वाले अपार्टमेंट की झलक

Nikita Panwar

Aditya Roy Kapoor Mumbai Lavish House Photos: आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड में अपनी डैशिंग पर्सनालिटी और एक्टिंग के लिए पॉपुलर हैं. जो बॉलीवुड फ़िल्म ‘Aashiqui 2‘ के बाद दिलों पर राज करने लगे. उनकी पॉपुलैरिटी और फे़म मानो उस फ़िल्म के बाद डबल हो गई. वैसे तो आदित्य भले ही दिखने में सिंपल मैन लगते हैं. लेकिन उनकी नेटवर्थ और मुंबई का अपार्टमेंट देखकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, उनका घर किसी ‘ड्रीम होम’ से कम नहीं है.

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके मुंबई के शानदार घर की तस्वीरें दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें- सिंपल दिखने वाले आदित्य रॉय कपूर की लाइफ़स्टाइल को मामूली मत समझना, करोड़ों में है नेट वर्थ

चलिए देखते हैं आदित्य रॉय कपूर के मुंबई के Lavish Apartment की तस्वीरें-

37 वर्षीय आदित्य ने बॉलीवुड की कुछ शानदार फ़िल्मों में अभिनय किया है. ‘आशिकी 2‘, ‘ये जवानी है दीवानी’,मलंग‘ जैसी और भी फ़िल्में इसमें शामिल हैं. हालही में रिलीज़ हुई क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘द नाईट मैनेजर‘ में भी लोग उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Co9ytkoNY41/

लेकिन उन्होंने अपनी ये पहचान और फे़म काफ़ी मेहनत से कमाई है. जो उनकी नेटवर्थ और शानदार घर में झलकती है. चलिए देखते हैं, उनके मुंबई अपार्टमेंट की ड्रीमी तस्वीरें

https://www.instagram.com/p/CQi1jIrnX_j/?utm_source=ig_embed&ig_rid=39e1fd12-d4ad-49e6-b59d-723d12cbe086

आदित्य रॉय कपूर के इस शानदार घर की डिज़ाइनिंग, वास्तुकला और डिज़ाइन जगत के मशहूर डिज़ाइनर आशीष शाह ने की है. जिसको बनवाने में मिस्टर कपूर ने करोड़ो रुपये ख़र्च किये हैं.

https://www.instagram.com/p/CCqcWyDHwBU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c8a8f1ad-f4db-497f-8000-c9e5f031771a

ये भी पढ़ें: Maheep Kapoor’s House: संजय कपूर और महीप का घर है आलीशान, 15 तस्वीरों में घर का टूर कर लो

https://www.instagram.com/p/CKVhKYaHS7_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d64d307c-f811-4713-a7a4-d4adc209d183

वहीं घर का डिज़ाइन काफ़ी मिनिमल है. जिसमें दीवारों के रंग भी लाइट हैं. इस घर की सबसे ख़ास बात ये है कि आदित्य ने अपने शौक़ के लिए शानदार पूल टेबल लगाया हुआ है. जो दिखने में काफ़ी क्लासी है.

https://www.instagram.com/p/CTr5dqzqAna/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c7007ade-ae78-436f-a83d-5fcbae305d81
https://www.instagram.com/p/CILRRODH3-A/?utm_source=ig_embed&ig_rid=943836c1-6deb-4a9a-abf1-2ab45a35bebc
https://www.instagram.com/p/CI-kyTDnxVO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2445aaa5-79d4-4b81-bf9a-9c87eab4ca9b

आदित्य रॉय कपूर ने अपना घर काफ़ी डिटेलिंग के साथ बनाया है. जिसकी तस्वीरें सबूत हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल