Aditya Roy Kapoor Mumbai Lavish House Photos: आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड में अपनी डैशिंग पर्सनालिटी और एक्टिंग के लिए पॉपुलर हैं. जो बॉलीवुड फ़िल्म ‘Aashiqui 2‘ के बाद दिलों पर राज करने लगे. उनकी पॉपुलैरिटी और फे़म मानो उस फ़िल्म के बाद डबल हो गई. वैसे तो आदित्य भले ही दिखने में सिंपल मैन लगते हैं. लेकिन उनकी नेटवर्थ और मुंबई का अपार्टमेंट देखकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, उनका घर किसी ‘ड्रीम होम’ से कम नहीं है.
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके मुंबई के शानदार घर की तस्वीरें दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- सिंपल दिखने वाले आदित्य रॉय कपूर की लाइफ़स्टाइल को मामूली मत समझना, करोड़ों में है नेट वर्थ
चलिए देखते हैं आदित्य रॉय कपूर के मुंबई के Lavish Apartment की तस्वीरें-
37 वर्षीय आदित्य ने बॉलीवुड की कुछ शानदार फ़िल्मों में अभिनय किया है. ‘आशिकी 2‘, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मलंग‘ जैसी और भी फ़िल्में इसमें शामिल हैं. हालही में रिलीज़ हुई क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘द नाईट मैनेजर‘ में भी लोग उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं.
लेकिन उन्होंने अपनी ये पहचान और फे़म काफ़ी मेहनत से कमाई है. जो उनकी नेटवर्थ और शानदार घर में झलकती है. चलिए देखते हैं, उनके मुंबई अपार्टमेंट की ड्रीमी तस्वीरें–
आदित्य रॉय कपूर के इस शानदार घर की डिज़ाइनिंग, वास्तुकला और डिज़ाइन जगत के मशहूर डिज़ाइनर आशीष शाह ने की है. जिसको बनवाने में मिस्टर कपूर ने करोड़ो रुपये ख़र्च किये हैं.
ये भी पढ़ें: Maheep Kapoor’s House: संजय कपूर और महीप का घर है आलीशान, 15 तस्वीरों में घर का टूर कर लो
वहीं घर का डिज़ाइन काफ़ी मिनिमल है. जिसमें दीवारों के रंग भी लाइट हैं. इस घर की सबसे ख़ास बात ये है कि आदित्य ने अपने शौक़ के लिए शानदार पूल टेबल लगाया हुआ है. जो दिखने में काफ़ी क्लासी है.
आदित्य रॉय कपूर ने अपना घर काफ़ी डिटेलिंग के साथ बनाया है. जिसकी तस्वीरें सबूत हैं.