अफ़्रीकी भाई-बहन ने बॉलीवुड सॉन्ग ‘राता लंबिया’ पर किया परफ़ॉर्म, वीडियो हो गया वायरल

Abhay Sinha

सोशल मीडिया हर दिन बहुत कुछ वायरल होता है. मगर कभी-कभी ही इंटरनेट पर ऐसा कुछ सर्कुलेट होता है, जिसे देखकर वाक़ई दिल ख़ुश हो जाता हो. ऐसा ही एक वीडियो (Video) इन दिनों तेज़ी से सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स पर सु्र्ख़ियां बटोर रहा है. ये वीडियो है, एक अफ़्रीकी भाई-बहन (African Siblings) का,जो बॉलीवुड (Bollywood) सॉन्ग ‘रातां लम्बियां’ (Raataan Lambiyan) पर परफ़ॉर्म करते नज़र आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: इस कनपुरिया भाई की दुनिया भले ही तफ़री काटे, मगर यूपी वाले इसकी फ़ीलिंग समझते हैं

‘शेरशाह’ (Shershaah) मूवी के इस गाने पर दोनों बेहद ख़ूबसूरती के साथ परफ़ॉर्म कर रहे हैं. वीडियो में आगे लड़की खड़ी है और पीछे लड़का. आसपास का सादगी भरा माहौल उनके इस वीडियो में चार-चांद लगा रहा है. 

ये है वो ख़ूबसूरत वीडियो-

बॉलीवुड गाने देश के बाहर भी हमेशा से सुने जाते रहे हैं और लोगों की पसंद भी रहे हैं. मगर सोशल मीडिया पर इन अफ़्रीकी सिबलिंग्स को इस तरह से गाने पर परफ़ॉर्म करता देखना इंटरनेट यूज़र्स के लिए नया भी है और उन्हें पसंद भी आ रहा है. यूज़र्स इस वीडियो पर ढेर सारे कमंट्स भी कर रहे हैं.

बता दें, वायरल वीडियो में जो लड़का नज़र आ रहा है, उसका नाम Kili Paul है. वहीं, साथ में उसकी बहन Neema है. दोनों तंजानिया के रहने वाले हैं. दोनों ही तरह-तरह के एंटरटेनिंग वीडियोज़ बनाकर सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करते हैं. लोग भी इन्हें काफ़ी पसंद करते हैं. यही वजह है कि उनके इंस्टा पर 84 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हो चुके हैं. 

ये रहे उनके ऐसे ही कुछ शानदार वीडियोज़-

ये सिबलिंग वाक़ई दुनिया के सबसे कूल सिबलिंग्स में से एक हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”