13 साल पहले रिलीज़ हुई मनोज बाजपेयी की ‘1971’, लॉकडाउन में डिजिटल वर्ल्ड में झंडे गाड़ रही है

J P Gupta

कुछ चीज़ें होती हैं जिनके बारे में हमें बाद में पता चलता है कि वो कितनी बेशकीमती हैं. फ़िल्मों की बात की जाए तो मनोज बाजपेयी की साल 2007 में आई फ़िल्म 1971 उन्हीं में से एक है. जिस साल ये रिलीज़ हुई थी तब इसने बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था. हालाकिं, इसने बेस्ट हिंदी फ़ीचर फ़िल्म और बेस्ट ऑडियोग्राफ़ी के नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

लॉकडाउन में फ़िल्म के डायरेक्टर अमृत सागर ने इसे यूट्यूब पर फिर से रिलीज़ किया था. अब ये फ़िल्म दर्शकों का दिल जीत रही है.

aambar

फ़िल्म 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के कैदियों की कहानी दिखाई गई, जो पाकिस्तान में कैदी बना लिए जाते हैं. इस मूवी में मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, कुमद मिश्रा, चित्त रंजन गिरि, मानव कौल और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार थे.

इस फ़िल्म का यूट्यूब लिंक एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस मूवी के रिलीज़ होने के 13 साल बाद लोगों को ये फ़िल्म बहुत पसंद आ रही है. यूट्यूब पर अभी तक इस मूवी को 17 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं.

इसे देखने के बाद वो इसकी तारीफ़ करते भी नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए:

इस मूवी से जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा कुछ समय पहले मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. तब उन्होंने बताया था कि इसकी शूटिंग करते समय दो बार उनकी जान जाते-जाते बची थी.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”