लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को दी बधाई

Kratika Nigam

लोकसभा चुनाव 2019 का महासंग्राम ख़त्म हो चुका है और जिसमें विजेता बनी है भारतीय जनता पार्टी (BJP) यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. लीजिए आ गई फिर से एकबार, वो भी पूरे बहुमत के साथ मोदी सरकार. जहां एक ओर अमित शाह ने 8 लाख से ऊपर वोट जीते तो वहीं प्रधानमंत्री के वोटों की संख्या 6 लाख से ऊपर है.  

english

जनता की ख़ुशी के साथ-साथ इस जीत की ख़ुशी बॉलीवुड भी जमकर मना रहा है, जिसके चलते बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, हेमा मालिनी, रजनीकांत सहित कई बड़े सितारों ने ट्वीट कर बधाई दी.

ये सारे ट्वीट आप नीचे पढ़ सकते हैं: 

जहां एक ओर अपनी जीत का श्रेय ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री को दिया, तो वहीं रजनीकांत ने राजनीति में आने की इच्छा जताई.  

हालांकि, कुछ स्टार्स के सामने इस समय ‘अंगूर खट्टे हैं’ वाली स्थिति हो गई हैं, जिनमें कांग्रेस जॉइन करने वाली उर्मिला मातोंडकर, शत्रुघ्न सिन्हा और प्रकाश राज शामिल हैं.  

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में लगभग 900 मिलियन मतदाताओं ने वोट किया. और देश की 542 सीटों में से 7,928 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला किया. उन उम्मीदवारों में से 724 महिलाएं थीं और 4 ट्रांसजेंडर थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”