पूरी दुनिया को ‘पीछे तो देखो’ बोल कर ये बच्चा ख़ुद आगे निकल गया, विज्ञापन कर पैसे छाप रहा है

Kundan Kumar

ज़िंदगी में कोई टैलेंट न भी हो तो भी क्यूटनेस के सहारे काम निकाले जा सकते हैं. ये बात मैं बहुत जल-भुन कर कह रहा हूं, उस पठान बच्चे को एड पर एड मिले जा रहे हैं, आखिर उसने किया क्या था, बस एक वीडियो में ‘पीछे तो देखो’ ही तो बोला था, इतनी सी बात पर टीवी एड मिल जाते हैं! 

Ahmed Shah

बच्चे का असल नाम अहमद शाह है, बंदा सोशल मीडिया स्टार बन चुका है, मीम पेज के एडमिन और आम जनता ने सिर आखों पर बैठा रखा है. आज उसके फ़ेसबुक पर लगभग 3 लाख फ़ॉलोअर्स हैं और हर रोज़ हज़ारों मीम बनते हैं सो अलग. 

https://www.youtube.com/watch?v=5TlzUeOJoFQ

सब उसके गुल-गुले गाल पर फ़िदा हैं, उससे सोशल मैसेज वाले विज्ञापन कराए जा रहे हैं. 

तेल का विज्ञापन भी मिला हुआ है, अच्छा ही है… ऐसे ही तला हुआ खाना खाता रहा तो सारी क्यूटनेस दो साल में चली जाएगी! 

अहमद भाई, तुम्हारे कहने पर बहुत पीछे देख लिया, अब अपने को भी क्यूट बनना है… ‘तुम मेरे दुश्मन हो’. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”